BJP MLC के बयान पर आग बबूला हुए संजय सिंह, कहा- नीतीश कुमार के खिलाफ बोलने वाले की काट लेंगे अंगुली
पटना। बिहार में लॉकडाउन लगने के पहले से ही एनडीए के घटक दल भाजपा और जदयू में बयानबाजी चल रही है। लेकिन भाजपा एमएलसी टुन्ना पांडेय के बयान ने गुरुवार को तूल पकड़ लिया। सिवान में एंबुलेंस घोटाल से शुरू हुई राजनीति के थमने से पहले अब जदयू ने भाजपा पर बड़ा हमला बोला है। जदयू प्रवक्ता संजय सिंह ने कहा है कि जो नीतीश कुमार पर अंगुली उठाएगा, उसकी अंगुली काट लेंगे।
बता दें कि बीजेपी एमएलसी ने सीएम नीतीश कुमार के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए कहा था, ‘नीतीश कुमार परिस्थितियों के मुख्यमंत्री हैं। नीतीश कुमार मेरे नेता नहीं हैं। पूर्व सांसद शहाबुद्दीन को सच बोलने की सजा मिली थी। मेरा महागठबंधन से कोई कनेक्शन नहीं है। मैं केवल भाजपा का नेता हूं। नीतीश 2009 के शराब घोटालेबाज हैं।’
एमएलसी को बताओ नोटिस जारी
बीजेपी में रहकर नीतीश कुमार के खिलाफ बोलने वाले एमएलसी को पार्टी की अनुशासन कमेटी ने गुरुवार को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। इस पर बीजेपी अध्यक्ष संजय जायसवाल का कहना है कि पार्टी की अनुशासन कमेटी ने टुन्ना पांडेय को नोटिस भेजकर जवाब मांगा है। यदि पार्टी उनके जवाब से संतुष्ट नहीं होगी तो उनपर कार्रवाई हो सकती है। वहीं टुन्ना के नीतीश पर दिए बयान को लेकर गुरुवार को जदयू ने पलटवार किया है। एक टीवी चैनल से बात करते हुए जदयू प्रवक्ता संजय सिंह ने कहा कि टुन्ना पांडेय क्या करते हैं, यह सब जानते हैं।


