PMCH में शवों के पोस्टमार्टम में भी वसूली, वीडियो वायरल, अस्पताल प्रशासन बेखबर
पटना। बिहार का बड़ा पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल (पीएमसीएच) में खून की दलाली का भंडाफोड़ होने के बाद अब शवों के पोस्टमार्टम के लिए पैसे ऐंठने का मामला सामने आया है। मृतक के परिजन से पोस्टमार्टम के लिए पैसे लेने का वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में कर्मचारी स्पष्ट रूप से घूस लेता दिख रहा है। उक्त मामला सोनपुर-दीघा जेपी सेतु के पाया नंबर 3 के पास भरपुरा के दूध कोरोबारी रामपुकार राय की सड़क दुर्घटना में मौत का है।
रामपुकार राय के शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए पीएमसीएच पहुंचे परिजनों का आरोप है कि पोस्टमार्टम हाउस में तैनात कर्मचारी ने 2500 रुपए की डिमांड की थी। जब परिजनों ने खुद को गरीब बताते हुए पैसा नहीं होने की बात की तो कर्मचारी ने कहा, खुद अंदर आकर सफाई करें। कर्मचारी को पैसे देने के बाद पोस्टमार्टम की प्रक्रिया हो पाई। वीडियो में कर्मचारी यह पैसा कागज-पत्तर और साफ-सफाई के नाम पर लेने की बात कहता दिख रहा है।
प्पीएमसीएच के पोस्टमार्टम हाउस में पोस्टमार्टम के लिए पैसे वसूली के बारे में पूछे जाने पर पीएमसीएच के प्राचार्य विद्यापति चौधरी ने बताया कि मुझे इस बात की जानकारी ही नहीं है। अगर सच में ऐसा है तो इसकी जांच कराई जाएगी। मामले में जो दोषी पाया जाएगा, उस पर कार्रवाई होगी।


