खबरें फतुहा की : चोरी की बाइक के साथ युवक गिरफ्तार, इंडिका कार से देशी शराब की बरामद, एक हजार चूजे की मौत, भोजन के पैकेट बांटे
वाहन चेकिंग के दौरान चोरी की बाइक के साथ युवक गिरफ्तार
फतुहा। सोमवार को नदी थाना पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान चोरी की एक बाइक के साथ एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है। यह गिरफ्तारी कच्ची दरगाह से की गई है। गिरफ्तार युवक शाहजहांपुर थाना क्षेत्र के नियामतपुर गांव निवासी मनोज कुमार है। नदी थाना प्रभारी धर्मेंद्र प्रसाद के मुताबिक गिरफ्तार युवक द्वारा बाइक संबंधी कोई कागजात नहीं पेश किया गया और न ही बाइक मालिक के बारे में बताया।

इंडिका कार से देशी शराब की बरामद

फतुहा। सोमवार को नदी थाना पुलिस ने कच्ची दरगाह के फतेहजामपुर इलाके में लगी इंडिका कार से देशी महुआ शराब की पाउच बरामद किया है। कार में देशी महुआ शराब को कार के सीट के नीचे छिपाकर रखी गई थी। पुलिस ने कार को जब्त कर लिया है। नदी थाना प्रभारी धर्मेंद्र प्रसाद के मुताबिक पुलिस को देखते ही कार को छोड़कर धंधेबाज फरार हो गए। उनके अनुसार कार मालिक का पता लगाया जा रहा है।
मलबे से दबकर एक हजार से अधिक चूजे की मौत
फतुहा। रविवार को अहले सुबह जनार्दनपुर गांव में स्थित मुर्गी फार्म का छत एकाएक ध्वस्त हो गया। इस घटना में गिरे छत के मलबे से दबकर एक हजार से अधिक चूजे की मौत हो गई। फार्म मालिक जनार्दनपुर गांव निवासी अमर विजय कुमार की माने तो फार्म का छत सुबह में एकाएक गिर गया। उनके मुताबिक फार्म में 31 सौ चूजे पाले जा रहे थे, जिसमें एक हजार से अधिक चूजे की मौत हो गई। मालिक के मुताबिक चूजे की देखभाल के लिए वे फार्म में ही था। सुबह चार बजे के बाद वह घर चला गया। घर से लौटने पर देखा कि फार्म का छत गिरा हुआ है। उनके मुताबिक हजारों रुपए की क्षति हुई है।
जरुरतमंदों के बीच मास्क, साबुन व भोजन के पैकेट बांटे

फतुहा। सोमवार को भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष संजीव यादव के नेतृत्व में स्थानीय श्मशान घाट पर जरुरतमंदों के बीच मास्क, साबुन व भोजन के पैकेट बांटे गये तथा श्मशान घाट पर आए लोगों को मास्क का प्रयोग करने व सोशल डिस्टेंस का पालने करते हुए परिजनों को अंत्येष्टि किए जाने की अपील की। इस मौके पर लक्ष्मी नारायण सिंह, अनिल शर्मा, मनोज पासवान, कारु पासवान समेत भाजपा के कई कार्यकर्ता मौजूद थे।

