PATNA : पालीगंज पुलिस ने 950 लीटर अवैध विदेशी शराब के साथ दो तस्करों को किया गिरफ्तार, सब्जियों के नीच छुपाया गया था
पालीगंज। सोमवार को पटना के पालीगंज अनुमंडल सह थाना क्षेत्र के कुरकुरी गांव के पास एसएच 2 मुख्य मार्ग पर 105 कार्टून विदेशी शराब के साथ दो तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। ज्ञात हो कि बिहार में अवैध शराब का कारोबार रुकने का नाम नहीं ले रहा है। पुलिस इसे रोकने की हरसंभव प्रयास करती रहती है। आये दिन बड़े पैमाने पर शराब पुलिस पकड़ती है, बावजूद इसके शराब तस्कर इस अवैध धंधा को अमलीजामा पहनाने में कतई नहीं डर रहे हैं।
ऐसा ही एक मामला सामने आया है पालीगंज में। मुख्यालय बाजार से गुजरनेवाली एसएच-2 मार्ग पर कुरकुरी गांव के पास नहर पुल पर सोमवार की सुबह गुप्त सूचना पाकर पालीगंज डीएसपी मो. तनवीर अहमद व प्रशिक्षु डीएसपी राजीव कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने एक पिकअप की जांच किया। जांच के दौरान पाया की पिकअप पर गोभी-सब्जियों के नीचे भारी मात्रा में शराब की कार्टूने छिपाई गयी है। जिसे देखकर पुलिस दंग रह गई। पुलिस ने पिकअप को थाने लायी व गिनती में 105 कार्टूनों में 950 लीटर विदेशी शराब पाया। वहीं पिकअप के आगे एक इनोवा गाड़ी से चल रहे दो शराब तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस दोनों गिरफ्तार तस्करों से पूछताछ कर रही है। जब्त शराब की कीमत लाखों रूपये बताई जा रही है। अवैध शराब का धंधा पालीगंज में बड़े पैमाने पर फल-फूल रहे है।


इस मामले में पूछे जाने पर पालीगंज थाने में मौजूद प्रशिक्षु डीएसपी राजीव कुमार सिंह ने बताया कि यह शराब की बड़ी खेप तस्करों द्वारा झारखंड से पालीगंज लाई जा रही थी। यह खेल कई महीनों से तस्करों द्वारा खेला जा रहा था। पुलिस को जब इस बात की भनक लगी तो इस पर नजर रखी जाने लगी। पालीगंज डीएसपी मो. तनवीर अहमद ने एक गुप्त टीम बनाकर नजर रखने का निर्देश दिया था। आज जैसे ही इसकी पक्की सूचना मिली तो सादे लिवास में पुलिस ने नाकेबंदी करते हुए तस्करों को 105 कार्टून में 950 लीटर झारखंड निर्मित अवैध शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। तस्करों की पहचान विमल कुमार और सुबोध कुमार के रूप में हुई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

