फतुहा : फैक्ट्री में हुए विस्फोट मामले में नहीं हुई है अब तक कोई प्राथमिकी, सभी मजदूर अभी भी इलाजरत
फतुहा। बीते रविवार की सुबह पटना के नदी थाना क्षेत्र के सबलपुर स्थित नीलकमल सरिया फैक्ट्री में हुए विस्फोट मामले में अब तक कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं करायी गयी है। जबकि इस विस्फोट वाली घटना में भट्ठी के पास काम करने वाले नौ मजदूर गंभीर रुप से जख्मी हो गए थे। सभी को पटना के दो निजी बड़े अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनमें से एक मजदूर मालसलामी के समरचक निवासी उपेन्द्र सिंह की इलाज के दौरान मौत हो गई थी। लेकिन दूसरे दिन भी न तो मृतक मजदूर के परिजन नदी थाने में कोई प्राथमिकी दर्ज करायी और न ही जख्मी लोगों के परिजनों ने। सरिया फैक्ट्री प्रशासन के तरफ से भी इस संदर्भ में लिखित सूचना पुलिस को नहीं उपलब्ध कराया गया है।
हालांकि पुलिस प्रशासन ने बताया है कि फैक्ट्री प्रशासन के तरफ से हादसे के संदर्भ में लिखित सूचना दिए जाने की बात कही गई है। फैक्ट्री प्रशासन ने इस घटना को एक हादसा बताया है। लेकिन घटना की छानबीन कराए जाने की बात कही है। फैक्ट्री प्रशासन की माने तो सभी जख्मी लोगों का समुचित तरीके से इलाज कराया जा रहा है। वहीं जख्मी लोगों के परिजन भी फैक्ट्री प्रशासन के द्वारा दिए जा रहे सहयोग पर अपनी संतुष्टि जताई है।
विदित हो कि बीते रविवार को सरिया फैक्ट्री के भट्ठी में लोहा गलाते समय खाली सिलेंडर को डाले जाने से सिलेंडर गर्म होकर विस्फोट कर गया था तथा उसके गर्म मलबे बाहर फेंकने लगे थे। इसी गर्म मलबे से वहां काम कर रहे नौ मजदूर बुरी तरह से झुलस कर जख्मी हो गए थे। देर शाम नदी थाना प्रभारी धर्मेंद्र प्रसाद ने अस्पताल पहुंचकर सभी आठ जख्मी लोगों से मिले तथा हालचाल जाना। अभी सभी का इलाज जारी है।


