सशक्त स्थायी समिति की बैठक : पटना नगर निगम के सफाई कर्मियों को मिलेगा 4500 रुपये बोनस, कुछ पार्कों के बदल जाएंगे नाम
पटना। मंगलवार को पटना नगर निगम की सशक्त स्थायी समिति की बैठक हुई। बैठक में निगम के सफाई कर्मियों को 4500 रुपये बोनस देने के साथ ही कोरोना संक्रमण से मृत्यु होने पर उनके आश्रित को 10 लाख रुपये की राशि देने समेत 17 एजेंडों को सर्वसम्मति से सशक्त स्थायी समिति ने पारित किया। बैठक समाप्त होने के बाद नगर आयुक्त हिमांशु शर्मा ने बताया कि बोनस एजेंसी के माध्यम से तैनात सफाई कर्मियों को भी मिलेगा। कर्मचारियों के सेवाकाल में असामयिक मृत्यु होने के बाद अंतिम संस्कार के लिए (आउटसोर्सिंग कर्मियों को छोड़कर) तीन हजार के बदले 50 हजार रुपये दिए जाएंगे। गुलबी घाट विद्युत शवदाह गृह पर एक अनुभवी आॅपरेटर को एजेंसी के माध्यम से रखने का भी फैसला लिया गया। साथ ही तीन शव वाहन और तीन एम्बुलेंस का क्रय होगा। स्वीपिंग मशीनों का रख-रखाव राजा राजेश्वरी इंटरप्राइजेज के माध्यम से कराया जाएगा।
कुछ पार्कों के नाम बदले जाएंगे
उन्होंने बताया कि पटना के कुछ पार्कों के नाम भी बदले जाएंगे। पुनाईचक पार्क का नाम दानवीर भाभा शाह पार्क करने, सैदपुर नहर रोड स्थित पार्क का नामकरण रंगकर्मी प्रवीण चंद्रवंशी स्मृति पार्क करने, राजेंद्र नगर रोड 10 महामूदीक चक का नामकरण कन्हैया पथ करने, वार्ड 48 में स्थित टिकीया टोली सड़क का नामकरण लल्लू सिंह (निषाद) पथ के नाम पर करने, वार्ड 48 में मोहर टोला (चांई टोला) पथ का नाम पूर्व पार्षद शिवानंद प्रसाद चंद्रवंशी के नाम पर करने का फैसला बैठक में लिया गया।
गरीबों का होगा नि:शुल्क अंत्येष्टि
उन्होंने बताया कि भामाशाह फाउंडेशन निगम क्षेत्र में अवस्थित घाटों पर गरीबों की अन्त्येष्टि नि:शुल्क करेगा। साथ ही गरीबी रेखा से ऊपर वाले व्यक्ति के पार्थिव शरीर को घर से घाट तक ले जाने एवं विद्युत प्रणाली से 1500 रुपये एवं लकड़ी से 4900 रुपये में अंत्येष्टि करने के प्रस्ताव की मंजूरी दी गई। अंतिम संस्कार के दौरान उपयोग में आने वाली सभी सामग्री एवं संसाधनों-नाई, हजाम, ब्राह्मण आदि की व्यवस्था भामाशाह फाउंडेशन द्वारा नि:शुल्क की जाएगी। सभी अंचलों में एक-एक शव वाहन चालक सहित 24 घंटे उपलब्ध रहेगा।


