November 16, 2025

केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद द्वारा फ्रंटलाइन वर्कर्स के सम्मान में कोरोना किट का वितरण

पटना। केंद्रीय मंत्री सह पटना साहिब सांसद रविशंकर प्रसाद ने कोरोना के विरुद्ध जंग में शामिल कोरोना योद्धाओं (फ्रंटलाइन वर्कर्स) जिसमें डॉक्टर, स्वास्थ्यकर्मी, पुलिस बल के लोग, पत्रकार तथा छायाकार, नगर निगम कर्मी व अन्य के द्वारा कोरोना काल में उनके द्वारा किये गए कामों के प्रति आभार व्यक्त किया है। उन्हें इस संकट के समय अपनी ड्यूटी को ईमानदारी और तत्परता से निभाने के लिए सम्मानित करने के उद्देश्य से फ्रंट लाइन वर्कर्स के बीच दीनदयाल कोविड सेवा दल के सदस्यों ने कोरोना किट का वितरण किया। कोरोना के लड़ने के लिए प्रभावी किट की उपलब्धता केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने करायी है, जिसमें एन-95 मास्क, सर्जिकल मास्क, काड़ा, विटामिन और जिंक टैबलेट्स, पैरासीटामॉल टैबलेट्स, पानी की बोतल और सेनेटाइजर, साबुन इत्यादि है। पटना के कारगिल चौक, एक्जीबिशन रोड चौराहा, डाकबंगला चौराहा, आयकर गोलंबर पर लॉकडाउन में ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों और निगम कर्मियों के बीच जब पटना भाजपा महानगर के दीनदयाल कोविड सेवा दल के सदस्यों ने किट का वितरण किया तो सबके चेहरे पर मुस्कान थी। इस अवसर पर डाकबंगला चौराहे पर स्थित पुलिस कैम्प आॅफिस के साथ साथ आने जाने वाले वाहनों को भी सैनेटाइज किया गया।


दीनदयाल कोविड सेवा दल के संयोजक हिमांशु कुमार ने बताया कि पिछले एक माह से हमारी टीम पटना के विभिन्न इलाकों में कोरोना से पीड़ित लोगों की हरसंभव मदद करने में लगी है और इस काम में केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद और जिलाध्यक्ष अभिषेक कुमार के साथ समाज के हर वर्ग से भरपूर सहयोग तथा समर्थन मिल रहा है। अभियान में भाजपा महानगर कोषाध्यक्ष एवं कोविड दल सह संयोजक निशांत कुशवाहा, सह संयोजक विकास मेहता, अमित सागर, सत्यम, आदित्य मेहता, अरुण मुन्ना, रोहित, राजवीर रंजीत तथा मीडिया प्रभारी नवनीत प्रमुख रूप से सहयोगी हैं।

You may have missed