रोहतास : तिलक समारोह में वर पक्ष ने की फायरिंग, लड़की के चचेरे भाई की मौत व दूसरे की हालत गंभीर
रोहतास । रोहतास में तिलक समारोह में हर्ष फायरिंग से एक युवक की जान चली गई, जबकि दूसरे की हालत गंभीर है। मृत युवक लड़की का चचेरा भाई था। लड़के पक्ष की ओर से की गई फायरिंग के दौरान उसके सिर में गोली लगी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

घटना विक्रमगंज अनुमंडल के दिनारा में भानस ओपी थाना क्षेत्र के कटियारा गांव में सोमवार देर रात को हुई। युवक की मौके पर मौके पर अफरातफरी मच गई। घटना के बाद परिजन आक्रोशित हो गए और हंगामा करने लगे। वे फायरिंग करने वाले की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।
इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने मृतक के परिजनों की शिकायत पर लड़के वालों की ओर से तीन लोगों को हिरासत में ले लिया। पुलिस के अनुसार फूलन पासवान के घर तिलाकोत्सव चल रहा था। इसी दौरान लड़के पक्ष की ओर से हर्ष फायरिंग की गई। इसमें एक युवक की मौत हो गई। घटना में शामिल आरोपियों को की तलाश में छापेमारी चल रही है।
मृतक की पहचान दावथ थाना क्षेत्र के बड़की परासिया निवासी स्वर्गीय रामपति पासवान के पुत्र अनिल पासवान (23) के रूप में हुई। जबकि जगन्नाथ पासवान का पुत्र भीम पासवान की हालत गंभीर है।
परिजनों का कहना है कि अनिल अपनी चचेरी बहन के तिलक समारोह में शामिल होने आया था। समरोह के दौरान ही लड़के वाले ताबड़तोड़ हर्ष फायरिंग करने लगे। इसी दौरान वहां मौजूद अनिल और भीम को गोली लग गई। अनिल की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि भीम की हालत गंभीर है। हालांकि उसका इलाज कहां चल रहा है पुलिस इसकी तलाश कर रही है।

