November 16, 2025

BIHAR : कोरोना आपदा में सैनिटाइजेशन से लेकर शव के दाह संस्कार तक करा रहे चंदन गांधी

पटना। कोरोना महामारी के इस मुश्किल घड़ी में समाजसेवी चंदन गांधी अलबेला जरूरतमंदों की हरसंभव मदद कर रहे हैं। पटना के विभिन्न इलाकों में जाकर लगातार घरों को सैनिटाइज करने के साथ ही चंदन कोरोना संक्रमितों को भोजन एवं दवाईयां पहुंचाने का भी नेक काम कर रहे हैं। जहां इस भयानक स्थिति में कोरोना संक्रमितों के घर वाले उनके शव तक को भी लेने से इंकार कर रहे हैं, वही चंदन उनके शव को ले जाकर अंतिम संस्कार करवा रहे हैं।
विदित हो कि चंदन हसनपुर, बेगूसराय के मूल निवासी हैं। महामारी से पहले भी चंदन हजारों लोगों की मदद कर चुके हैं। चंदन ने कहा कि इस आपदा की घड़ी में हम सबको अपने आस-पास के लोगों की मदद करनी चाहिए। ऐसे मुश्किल वक्त में अगर हम एक-दूसरे से दूर भागेंगे तो कल हमारी भी कोई मदद नहीं करेगा। सभी लोगों को अपनी सुरक्षा ध्यान में रखते हुए दूसरे की हरसंभव मदद करनी होगी। चंदन गांधी ने लोगों से वैक्सीन लगवाने, मास्क पहनकर रहने तथा सरकार द्वारा बनाए गए कोविड नियमों का पालन करने की भी अपील की।

You may have missed