January 25, 2026

बिहार में दिखा हैरत अंगेज दृश्य : हथकड़ी खोलकर चोर नाला में घुसा, पकड़ने के लिए पुलिस ने खोद डाले पूरे शहर का नाला

अररिया। बिहार के अररिया जिले में हैरत अंगेज दृश्य देखने को मिला। यहां घंटों समय तक चोर-सिपाही का खेला हुआ लेकिन नतीजा सिफर है। दरअसल, मामला यह है कि पुलिस कस्टडी में ऐ चोर को कोर्ट ले जाया जा रहा था। इसी दौरान कैदी हथकड़ी खोलकर फरार हो गया। खुद को बचाने के लिए चोर को कोई उपाय नहीं सूझा तो वह नाले में ही घुस गया। नाले की कनेक्टिविटी पूरे शहर में है। चांदनी चौक से शुरू नाला काली मंदिर चौक होते हुए बाबाजी कुटिया के पास जाकर परमार नदी में गिरता है। उसे पकड़ने की कोशिश में पुलिस ने पूरे शहर का नाला खोद दिया है। इतने बड़े एरिया में चोर किस नाले में घुस गया, यह पुलिस के लिए सिरदर्द बना हुआ है। डीएसपी पुष्कर कुमार ने बताया कि नाला खोदने पर ताजा पैर के निशान मिले हैं, इसलिए नालों को खोदकर चोर को तलाशा जा रहा है।
बताया जाता है कि थाना के निकट से पिछले सप्ताह हुई मोटरसाइकिल चोरी के मामले में चोर को गिरफ्तार किया गया था। गिरफ्तार चोर नगर थाना क्षेत्र के ही खरैया बस्ती का रहने वाला शहंशाह बताया जा रहा है। बुधवार को उसे नगर थाना से पुलिस कस्टडी में कोर्ट ले जाया जा रहा था। इस दौरान वह पुलिस कस्टडी से फरार हो गया और जब पुलिस ने उसका पीछा किया तो वह एक नाला में घुस गया। नाला में प्रवेश करते समय नदी किनारे टहल रहे कुछ लड़कों ने उसे देखा। इस सूचना पर डीएसपी पुष्कर कुमार, एसएचओ सुनील कुमार सहित पुलिस बल चोर को ढ़ूंढने में लगे हैं, लेकिन अब तक चोर को पुलिस को नहीं खोज पाई है। चूंकि मामला कोर्ट में पेशी से जुड़ा है, इसलिए पुलिस के और हाथ-पांव फूल रहे हैं।

You may have missed