November 16, 2025

PATNA : पत्रकार को पितृ शोक

फुलवारी शरीफ। पत्रकार सिकंदर व मसूद आलम जामी के पिता रिटायर रेलवे इंजीनियर शहरयार आलम की मौत भी एम्स पटना में कोरोना से हो गयी, वे काफी दिनों से बीमार थे, जिनका इलाज एम्स पटना में हो रहा था। वे अपने पीछे पांच बेटे और दो बेटियों संग भरा पूरा परिवार छोड़ गए। स्व. आलम मूल रूप से नालंदा के अस्थावां के रहने वाले थे। उनके बेटे पत्रकार सिकन्दर और जामी मसूद आलम पटना के फुलवारी में गुलिस्तान मुहल्ला में रहते हैं।
उनके निधन पर चेयरमैन आफताब आलम, थानाध्यक्ष आर रहमान, राजद नेता खालिद, सूत्रधार के संरक्षक नवाब आलम, कांग्रेस नेता अरशद अब्बास आजाद सहित सामाजिक, राजनीतिक क्षेत्र के अन्य लोगों ने गहरा शोक जताया है।

You may have missed