January 26, 2026

खबरें फुलवारी शरीफ की : दो सगा भाई गिरफ्तार, युवक हुआ घायल

पड़ोसी के घर में आग लगाने और मारपीट में दो सगे भाई गिरफ्तार
फुलवारी शरीफ। पटना के जानीपुर थाना पुलिस ने मोहन चक गांव में अपने पट्टीदार और पड़ोसी अमित कुमार के घर मारपीट कर घर में आग लगा देने के आरोपित दो सगे भाईयों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। थानाध्यक्ष उत्तम कुमार ने बताया कि अमित कुमार और सत्येंद्र एवं उपेंद्र आपस में पट्टीदार हैं। उनके बीच आपसी विवाद में झगड़ा चल रहा था। इसी दौरान सत्येंद्र एवं उपेंद्र ने अमित के घर घुसकर मारपीट की और आग लगा दिया। इस अगलगी में लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गयी। मामले में पीड़ित अमित कुमार ने अपने दो चचेरे भाईयों सत्येंद्र एवं उपेंद्र के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई थी। इसी मामले में दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया ।

तेज रफ्तार स्कूटी सवार युवक पोल से टकराकर हुआ घायल
फुलवारी शरीफ। रविवार की शाम एक तेज रफ्तार स्कूटी सवार युवक सड़क पर बिखरे बालू के चलते असंतुलित होकर पोल से जा टकराया, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना ईसापुर पुरानी मस्जिद के पास उसके घर के सामने ही हुई। दुर्घटना के बाद आनन फानन उसे इलाज के लिए पटना एम्स में भर्ती कराया गया। घायल युवक मिस्टर के पिता सोना मियां ने बताया कि उनका बेटा स्कूटी चला रहा था, जो पोल से टकराकर जख्मी हो गया। एम्स में उसका इलाज कराया जा रहा है, जिसकी हालत खतरे से बाहर है।

You may have missed