November 17, 2025

पप्पू यादव की गिरफ्तारी के विरोध में 12 मई जेल भरो आंदोलन शुरू करेगी जाप

पटना। जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पूर्व सांसद पप्पू यादव की गिरफ्तारी के विरोध में कल से जाप नेता व कार्यकर्ता जेल भरो आंदोलन की शुरूआत करेंगे। आज इसकी जानकारी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राघवेंद्र कुशवाहा ने दी। उन्होंने बताया कि बिहार सरकार के तालिबानी फरमान के खिलाफ बुधवार से राज्य भर में पार्टी के तमाम नेता एवं कार्यकर्ता जेल भरो आंदोलन करेंगे। पप्पू यादव की गिरफ्तारी राजनीति से प्रेरित है और बिहार सरकार के इस रवैये की आलोचना देशभर में हुई है।
गौरतलब है कि छपरा के भाजपा सांसद द्वारा जनता के पैसे के एम्बुलेंस को छुपा कर रखने का खुलासा करने वाले जाप अध्यक्ष पप्पू यादव की गिरफ्तारी आज सुबह उनके घर से की गई। जहां 8 थानों की पुलिस ने उन्हें उनके आवास से लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने की बात कह कर हिरासत में लिया और गांधी मैदान थाने ले आयी। पप्पू यादव को दिन भर गांधी मैदान थाने में रखा गया, जहां उनका कोविड टेस्ट भी कराया गया, जिसमें उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आयी। फिर दोपहर बाद मधेपुरा से एक पुलिस की टीम उन्हें मधेपुरा के एक पुराने मामले में ले जाने के किये पटना आई और उन्हें मधेपुरा ले गयी।

You may have missed