November 15, 2025

सीवान : महिला के साथ देवर ने किया दुष्कर्म, फिर तेजधार हथियार से गला रेत की निर्मम हत्या

सीवान । जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र की पकड़ी पंचायत के पकड़ी गांव में एक विवाहिता की उसके देवर ने हत्या कर दी। हत्या से पहले महिला के साथ देवर ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। इसके बाद तेज धार हथियार से गला रेत कर निर्मम हत्या कर दी। मृतका पकड़ी गांव के राजकुमार की 28 वर्षीय पुत्री पूनम देवी थी। पुलिस ने आरोपी देवर चुन्नू महतो को गिरफ्तार कर लिया है।

परिजनों के अनुसार चुन्नू अपनी भाभी को हत्या करने की धमकी भी देता था। हत्यारा देवर शनिवार की 10 बजे रात विवाहिता के मायके पकड़ी गांव आया हुआ था। रात को भोजन के बाद महिला को घर के बगल स्थित सब्जी के खेत में ले जाकर पहले दुष्कर्म किया। फिर धारदार हथियार से गला रेत हत्या कर दी।
चुन्नू गोपालगंज जिले के परशुरामपुर गांव के विजयी महतो का पुत्र है। वह अपराधी है जो पहले भी हत्या के मामले में जेल जा चुका है। सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष प्रवीण प्रभाकर, एसआई अमित वर्मा, एएसआई संतोष कुमार ने घटनास्थल पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सीवान भेज दिया है।
इधर पंचायत के मुखिया तारकेश्वर शर्मा ने कबीर अंत्येष्टि की योजना के तहत परिजनों को तीन हजार की सहायता राशि दी। इस मामले में मृतका के पिता ने उसके देवर को आरोपित किया है। आरोपित को पुलिस ने छापेमारी कर गोपालगंज जिले के मांझागढ़ पुलिस के सहयोग से रविवार की सुबह में गिरफ्तार कर लिया है।

You may have missed