November 17, 2025

कोरोना का कहर : बिहार में मिले 14836 नए संक्रमित, 2420 पटना में, 11726 मरीज भी हुए स्वस्थ

पटना। बिहार में कोरोना संक्रमण का कहर जारी है। कोरोना संक्रमण के तेजी से बढ़ते मामले और मौतों के आंकड़ों से हर कोई डरा व सहमा हुआ है। बीते 24 घंटे में सूबे में बीते मंगलवार की तुलना में थेड़ी कमी दर्ज की की गई है। बुधवार को एक दिन में 14836 नए संक्रमितों की पहचान की गई है, जबकि मंगलवार को 14794 कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई थी। आज 94891 सैम्पल की जांच हुई। वहीं बिहार में विगत 24 घंटे में 11,726 मरीज हुए स्वस्थ भी हुए हैं।


बिहार स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, पिछले 24 घंटे में सूबे में कोरोना संक्रमण के 14836 नए मामले सामने आए हैं। पटना में संक्रमितों की संख्या में थोड़ी कमी हुई है। यहां एक दिन में कोरोना के 2420 नए मामले सामने आए हैं। जबकि बीते मंगलवार को 2681 और सोमवार को 2028 संक्रमित मिले थे। बिहार के अन्य सर्वाधिक प्रभावित जिलों की बात करें तो भागलपुर में 373, बेगूसराय में 477, बांका में 122, सारण में 528, सहरसा में 359, शेखपुरा 631, वैशाली 857, प. चंपारण में 655, पूर्वी चंपारण 224, जहानाबाद 105, जमुई में 281, लखीसराय 80, मुजफ्फरपुर 574, नालंदा 671, नवादा 129, मुंगेर 380, समस्तीपुर 635, दरभंगा 164, औरंगाबाद 444, अरवल 143, अररिया में 184, गया में 587, सुपौल 362, सीवान 219, पूर्णिया 333, रोहतास में 174, खगड़िया में 273, मधुबनी में 385, गोपालगंज में 305, कटिहार में 570 और सीतामढ़ी में 204 नए मामले सामने आए हैं और अन्य राज्यों से बिहार आए प्रवासियों के 86 नए मामले सामने आए हैं। जबकि कोरोना संक्रमण के एक्टिव मामले बढ़कर एक लाख दस हजार के पार पहुंच गया है। एक्टिव मामलों की संख्या 113479 है, जबकि बीते मंगलवार को एक्टिव मामले 110430 थे। वहीं 24 घंटे में कुल 94891 सैम्पल की जांच हुई है। जबकि मंगलवार को 72658 सैंपल की जांच हुई थी। अबतक कुल 4,22,210 मरीज ठीक हुए हैं। बिहार में कोरोना मरीजों का रिकवरी प्रतिशत बढ़कर 78.38 हो गया है। मंगलवार को रिकवरी रेट 78.36 प्रतिशत था।

You may have missed