January 26, 2026

PATNA : लॉकडाउन का आदेश आते ही बाजारो-मोहल्लोंं में उमड़ी भारी भीड़, कोरोना गाइडलाईन की उड़ी धज्जियां

पटना। बिहार में कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर जैसे ही लॉकडाउन लगाने का सरकारी आदेश की खबर सोशल मीडिया व टीवी में तैरना शुरू हुआ, वैसे ही कोरोना संक्रमण से बेपरवाह लोग भरी दोपहरी में खरीदारी करने के लिए बाजारों में पहुंच गए। बाजारों में ऐसा नजारा था जैसे कोई त्योहार हो। इस दौरान बाजारों में कोरोना गाइडलाईन की जमकर धज्जियां उड़ी दिखी। सब्जी मंडी से लेकर जनरल स्टोर पर लोगों की भीड़ थी, जो शाम को 4 बजे तक नहीं कम हुई। लोग राशन के साथ अन्य सामानों की खरीदारी में जुटे रहे। पटना के मीठापुर बस स्टैंड पर भी अपने गांव-घर जाने वालों की अचानक भीड़ जमा हो गई। इस दौरान लोग न तो मास्क न ही सोशल डिस्टेंसिंग के किसी नियम का पालन करते दिखे।
पटना पुलिस लाइन के पास टूटा नियम
पटना पुलिस लाइन के पास ही कोरोना की गाइडलाइन टूट गई। पुलिस लाइन के गेट से मस्जिद के पास तक सब्जी की दुकानें सजी थी और हर ठेले पर लोगों की भीड़ लगी हुई थी। लोगों को कोई रोकने-टोकने वाला नहीं था।
अनाज मंडी से लेकर कपड़े की दुकान में दिखी भीड़
दलदली के अनाज मंडी में लोगों की ऐसी भीड़ लगी थी कि सड़क पर पर जाम लग गया। लोग जनरल स्टोर और फार्चून की दुकानों पर सामानों की खरीदारी के लिए भीड़ लगाए हुए थे। दलदली, बाकरगंज और खेतान मार्केट की तरफ कपड़े की भी दुकानों में काफी भीड़ रही। बाकरगंज में तो ऐसी दुकानों पर अधिक भीड़ रही जो बुधवार से नहीं खुलेंगी।
कई लोग एक-एक माह का राशन लेते दिखे
यही नहीं मोहल्लों के बाजारों में भी लोगों की भीड़ लगी रही। राजीवनगर, केसरीनगर, पटेलनगर, शास्त्रीनगर, आशियाना, गोला रोड, राजा बाजार सहित मोहल्लों के बाजारों में सब्जी की दुकानों पर लोगों की काफी भीड़ देखी गई। कई लोग तो एक-एक माह का राशन लेते देखे गए।

You may have missed