पटना एम्स में कोरोना से 5 लोगों की मौत, 26 लोगों ने कोरोना को हराया
- 40 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज हुए एडमिट
फुलवारी शरीफ। कोरोना संक्रमण के कारण मरने वालों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। चारों ओर हाहाकार मचा हुआ है। पटना एम्स में मंगलवार को फुलवारी, पटना, वैशाली समेत 5 मरीजों की मौत कोरोना संक्रमण से हो गयी जबकि 40 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों को एडमिट किया गया है। इनमें सबसे ज्यादा पटना के पॉजिटिव मरीज हैं।
एम्स के कोरोना नोडल आफिसर डॉ. संजीव कुमार के मुताबिक पटना एम्स में फुलवारीशरीफ के 64 वर्षीय मो. अताउल हक, गुलजारबाग के 83 वर्षीय बांके बिहारी सिंह, गर्दनीबाग के 61 वर्षीय मनोज कुमार चौबे, कदमकुंआ के 71 वर्षीय अमरेश कुमार जबकि वैशाली की 20 वर्षीय अंजली कुमारी की मौत कोरोना संक्रमण से हो गयी है। वहीं एम्स के आइसोलेशन वार्ड में 40 नये कोरोना पॉजिटिव मरीजों को भर्ती कर इलाज शुरू किया गया है, जिसमें पटना के सबसे ज्यादा 30 लोगों समेत बेस्ट बंगाल, भोजपुर, सिवान, सारण, सीतामढ़ी, राजस्थान समेत अन्य जिलों के मरीज शामिल हैं।
इसके अलावा एम्स में 26 लोगों ने कोरोना को मात दे दिया, जिन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया। वहीं मंगलवार शाम तक आइसोलेशन वार्ड में एडमिट कुल 341 मरीजों का इलाज चल रहा था।


