January 26, 2026

कोरोना का कहर : जांच हुआ ज्यादा तो बिहार में मिले 14794 नए संक्रमित, पटना में 2681

file photo

पटना। बिहार में कोरोना संक्रमण का कहर जारी है। कोरोना संक्रमण के तेजी से बढ़ते मामले और मौतों के आंकड़ों से हर कोई डरा व सहमा हुआ है। बीते 24 घंटे में सूबे में 14794 नए संक्रमितों की पहचान की गई है, जबकि बीते सोमवार को 11407 कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई थी। सोमवार को कुल 72658 सैम्पल की जांच हुई थी, जबकि आज 94891 सैम्पल की जांच हुई। इस तरह देखें तो बिहार में जांच ज्यादा हुआ तो मामले भी ज्यादा सामने आए।


बिहार स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, पिछले 24 घंटे में सूबे में कोरोना संक्रमण के 14794 नए मामले सामने आए हैं। पटना में भी संक्रमितों की संख्या में काफी इजाफा हुआ है। यहां एक दिन में कोरोना के 2681 नए मामले सामने आए हैं। जबकि बीते सोमवार को 2028 संक्रमित मिले थे। बिहार के अन्य सर्वाधिक प्रभावित जिलों की बात करें तो भागलपुर में 417, बेगूसराय में 462, बांका में 112, सारण में 348, सहरसा में 323, शेखपुरा 328, वैशाली 637, प. चंपारण में 516, पूर्वी चंपारण 232, जहानाबाद 78, जमुई में 538, लखीसराय 103, मुजफ्फरपुर 461, नालंदा 618, नवादा 287, मुंगेर 170, समस्तीपुर 498, दरभंगा 290, औरंगाबाद 534, अरवल 145, अररिया में 187, गया में 767, सुपौल 323, सीवान 348, पूर्णिया 371, रोहतास में 223, खगड़िया में 321, मधुबनी में 411, गोपालगंज में 391, कटिहार में 245 और सीतामढ़ी में 166 नए मामले सामने आए हैं और अन्य राज्यों से बिहार आए प्रवासियों के 74 नए मामले सामने आए हैं। जबकि कोरोना संक्रमण के एक्टिव मामले बढ़कर एक लाख दस हजार के पार पहुंच गया है। एक्टिव मामलों की संख्या 110430 है, जबकि बीते सोमवार को एक्टिव मामले 107667 थे। वहीं 24 घंटे में कुल 94891 सैम्पल की जांच हुई है। जबकि सोमवार को 72658 सैंपल की जांच हुई थी। अबतक कुल 4,10,484 मरीज ठीक हुए हैं। बिहार में कोरोना मरीजों का रिकवरी प्रतिशत बढ़कर 78.36 हो गया है। सोमवार को रिकवरी रेट 78.29 प्रतिशत था।

You may have missed