November 16, 2025

गंगाजल लेने गए चार युवक नदी में डूबे, दो की मौत

वैशाली । बिहार के वैशाली जिले के बिदुपुर के चेचर घाट पर राजापाकर थाने के हरपुर हरदास गांव से गंगाजल लेने आए युवकों की टोली में स्नान के क्रम में चार युवक नदी की तेज धार में बह गए। चारों की चीख-पुकार सुनकर घाट किनारे खड़े एक युवक ने जान जोखिम में डालते हुए किसी तरह दो युवकों को निकाल लिया, लेकिन उसके इस प्रयास के बीच ही दो युवक नदी के गहरे पानी में चले गए। घटना मंगलवार सुबह की है।

दो युवकों के गंगा में डूबने की घटना के बाद घाट पर अफरातफरी और चीखपुकार मच गई। सूचना पर पुलिस ने घाट पर पहुंचकर एसडीआरएफ की टीम को बुलाया। हरपुर हरदास गांव के अवधेश सिंह का 21 वर्षीय पुत्र राजा कुमार और राजकुमार सिंह का पुत्र निशांत कुमार, उम्र 20 वर्ष अपने अन्य आठ मित्रों के साथ गांव में किसी अनुष्ठान यज्ञ आदि के लिए चेचर से जल लेने बाइक से पहुंचे थे।

सभी जल लेने से पूर्व स्नान आदि के लिए नदी में उतरे। जिसमें नदी के तेज कटाव बाली धार में राजा और निशांत के साथ उसके दो अन्य साथी बह गए। चारों को डूबते देख उसके अन्य दोस्त चिल्लाने लगे, जिससे घाट किनारे लोग जुट गए। किसी ने हिम्मत नहीं जुटाई।

 

You may have missed