नगर आयुक्त का निर्णय : पटना के तीनों श्मशान घाटों को सौंपा जाएगा निजी एजेंसी के हाथों
पटना। अब पटना के तीनों श्मशान घाटों को निजी एजेंसी के हाथों सौंपा जाएगा। खासकर घाटों पर विद्युत शवदाह गृह का संचालन और मेंटेनेंस की जिम्मेवारी अब निजी एजेंसी के हाथों में होगी। इस संबंध में नगर निगम के नगर आयुक्त ने निर्णय ले लिया है। इसी महीने के अंत में टेंडर की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
कोविड संक्रमित के शवों को जलाने को लेकर जो परेशानियां सामने आयी हैं, उसके मद्देनजर बांस घाट, गुलबी घाट और खाजेकलां घाट के विद्युत शवदाह गृह को एजेंसी के माध्यम से चलाया जाना है। अभी तक तीनों शमशान घाट के विद्युत शवदाह गृह को नगर निगम के कर्मी ही चलाते रहे हैं। ऐसे में अभी तक कई बार शिकायतें मिल चुकी है कि कर्मियों द्वारा जानबूझकर मशीन को खराब कर दिया जाता है, ताकि लोगों से मोटी रकम वसूला जा सके।
नगर निगम का दावा है कि निजी एजेंसी के हाथों सौंपने पर विद्युत शवदाह गृह का संचालन अच्छे ढंग से हो सकेगा और इससे अवैध वसूली और दलाली पर अंकुश लगेगा।


