December 5, 2025

फतुहा : पत्रकार के बड़े भाई का निधन, शोक की लहर

फतुहा। मंगलवार को एक दैनिक अखबार के पत्रकार जय प्रकाश सिंह के बड़े भाई सह समाजसेवी मुन्ना सिंह का निधन उनके स्टेशन रोड स्थित निजी आवास पर हो गया। वे पिछले कई दिनों से बीमार चल रहे थे। हालांकि उनका इलाज पटना के एक निजी अस्पताल में भी कराया गया था। उनके निधन की खबर मिलते ही फतुहा के समाजसेवी व जनप्रतिनिधियों में शोक की लहर फैल गई। लोग उनके आवास पर जाकर परिजनों को सांत्वना देने में जुटे रहे। शोक प्रकट करने वालों में पत्रकार जगत के प्रतिनिधि के साथ-साथ शहर के तमाम समाजसेवी व जनप्रतिनिधि शामिल रहे।

You may have missed