फतुहा : चार किसानों के खेत में लगी आग, दो बिगहा गेहूं जलकर खाक
फतुहा। मंगलवार की सुबह पटना के फतुहा प्रखंड अंतर्गत निशिबूचक गांव के पास गेहूं लगे खेत में अचानक आग लग गयी। देखते ही देखते यह आग एक खेत से होते हुए चार किसानों की खेत में फैल गई तथा गेहूं का फसल जलने लगी। स्थानीय लोगों ने तत्काल आग पर काबू पाने की कोशिश की लेकिन आग की लपटे बढ़ती गयी। इसके बाद अग्निशामक दल की टीम घटनास्थल पर पहुंची तथा आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक दो बिगहा की गेहूं जलकर खाक हो गयी। इस घटना से चार किसान नागेंद्र प्रसाद, अर्जुन प्रसाद, नागेश्वर प्रसाद व सूरज देव प्रसाद का खेत प्रभावित हुआ है। आग लगने का कारण स्पष्ट तो नहीं है लेकिन आशंका जताई जा रही है कि खेत के उपर से गुजर रहे विद्युत तार के शार्ट सर्किट से उत्पन्न चिंगारी से खेत में लगे गेहूं के फसल में आग लगी है।

गया में युवक से थूक चटवाने के मामले में छह लोग गिरफ्तार, पंचायत ने सुनाया था ये फैसला

