August 12, 2025

PATNA : अगमकुआं के जीरोमाइल के पास फर्नीचर के गोदाम में लगी भीषण आग, 25 से 30 लाख का नुकसान

  • एक दर्जन से अधिक दमकलों को आग बुझाने में लगाया गया

फुलवारी शरीफ। पटना के अगमकुंआ थाना क्षेत्र के जीरो माइल के पास फर्नीचर के गोदाम में भीषण अगलगी में करीब 25 से 30 लाख की संपत्ति जलकर स्वाहा हो गयी। बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट से आग लगी, जो देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया और आसपास के दुकानों में फैलने लगी। अगलगी की सूचना पर अगमकुआं, बाईपास समेत आसपास की थाना पुलिस एक दर्जन से अधिक दमकलों को लेकर पहुंची। इस अगलगी से इलाके में भारी अफरा तफरी का माहौल हो गया।


फैक्ट्री में काम करने वाले स्टाफ आसिफ ने बताया कि उसके मालिक विकास कुमार है, जिनके कुर्सी बनाने की फैक्ट्री में आग लगी है। वहीं भीषण अगलगी को देख आसपास के इलाके के लोग दहशत में घर से बाहर निकल गए। बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट से अगलगी की आशंका जताई गई है। अगमकुआं थानाध्यक्ष ने बताया कि शार्ट सर्किट से आग लगने का कारण बताया जा रहा है। कुर्सी बनाने वाले फर्नीचर की दुकान में कितना का नुकसान हुआ है, इसके बारे में अभी तक दुकानदार ने लिखित नहीं दिया है।

You may have missed