January 26, 2026

बाढ़ : शहर के घरों में जलमीनारों से हो रही बालू युक्त गंदे पानी की सप्लाई, विभाग है एक साल से अनभिज्ञ

बाढ़। पटना जिला के बाढ़ नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत मसूद बिगहा, जानवर अस्पताल, और जगन्नाथन हाई स्कूल के पास कुल मिलाकर तीन जल मीनार बनाए गए हैं। जिसके जरिए पूरे शहर को पीने के पानी की सप्लाई किया जाता रहा है। लेकिन विडंबना है कि तीनों जल मीनारों में बालू भरा पड़ा है।

बताया जाता है कि पिछले एक साल से उक्त तीनों जल मीनारों की सफाई विभाग द्वारा नहीं कराया गया है और न ही उसमें ब्लीचिंग पाउडर का ही छिड़काव किया गया है। जिसके कारण पूरे शहर में बालू युक्त गंदे पानी की सप्लाई हो रही है, जो पीने योग्य तो बिल्कुल नहीं है। ऐसे में बाढ़ शहरवासी को पीने के पानी के लिए अगल-बगल के चापाकल का सहारा लेना पड़ रहा है। वहीं शहर के अधिकांश सरकारी चापाकल भी खराब ही पड़े रहते हैं।


जब इस बाबत बाढ़ के पीएचईडी एसडीओ दिलीप चौधरी से बात की गई तो उन्होंने कहा कि पूरे शहर में गंदा पानी तो नहीं आ रहा है, अगर कुछ इलाकों में ऐसी शिकायतें हैं तो पाईप में कहीं लीकेज हो गया होगा, जिसकी वजह से घरों के नलों में गंदा पानी आ रहा होगा। मरम्मत करा दिया जाएगा। लेकिन पत्रकारों ने पूछा कि एक साल से ज्यादा समय से जल मीनारों की सफाई नहीं करायी गई है, ऐसे में तो गंदा पानी आएगा ही और आप भी एक साल से यहां पदस्थापित हैं तो इस पर उन्होंने कहा कि नहीं हम यहां 8 माह पूर्व आए हैं। जल मीनारों की सफाई का प्रोपोजल भेजा है। 10-15 दिनों में इस कार्य को पूरा करा लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि पुराने संवेदक हट गए हैं, जिससे जलमीनारों की सफाई ससमय नहीं हो पायी।

You may have missed