नवादा में जहरीली शराब पीने से 6 की मौत!,मचा बवाल,जिला प्रशासन जांच में जुटी
नवादा। प्रदेश में शराबबंदी कानून लागू होने के बावजूद होली के अवसर पर जहरीली शराब पीने से 6 लोगों की मौत हो जाने की खबर से बवाल हो गया है।बताया जाता है कि नवादा जिले में आधा दर्जन लोगों की जहरीली शराब पीने से मौत हो गई है। जिसके बाद शराबबंदी की सरकारी दावा को लेकर प्रश्नचिन्ह लग गया है।प्रदेश में जहरीली शराब से मौत का सिलसिला थम नहीं रहा है। अब एक बड़ी घटना नवादा जिले में हो गई है। दावा किया जा रहा है कि यहां जहरीली शराब ने छह लोगों की जान चली गई है। बीती रात से अभी तक ये घटनाएं गोंदपुर और खरीदी बीघा गांवों में हुईं हैं। कई बीमार लोगों का इलाज अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है।
परिवार वालों के अनुसार गोंदपुर के रामदेव यादव, अजय यादव, खरीदी बीघा के दिनेश उर्फ शक्ति, शैलेंद्र उर्फ शलो यादव, लोहा सिंह ठठेरा, प्रभाकर गुप्ता और सिसवा के गोपाल कुमार की मौत जहरीली शराब पीने की वजह से हो गई है।
पत्नी ने कहा-शराब पीने से हुई मौत
सभी मृतक नगर थाना क्षेत्र के भदौनी पंचायत के रहने वाले हैं। मृतकों में शामिल खरीदी बीघा के दिनेश उर्फ शक्ति की पत्नी प्रियंका और बहन रेखा ने शराब पीने से मौत की बात कही है। प्रियंका ने बताया कि पति बीमार नहीं थे। उन्होंने शराब पी थी। इससे ही मौत हुई है। हालांकि जिले के डीएम और एसपी ने पहले घटना के प्रति अनभिज्ञता जाहिर की, फिर कहा कि जांच कराई जाएगी। मिली जानकारी के मुताबिक जिला प्रशासन जहरीली शराब से हुए मौत की सत्यता की जांच कर रहा है।जिला प्रशासन के मुताबिक जब तक स्पष्ट नहीं हो जाए तब तक कुछ कहा नहीं जा सकता। इधर जिले में जहरीली शराब पीने से हुए मौतों को लेकर चर्चाओं का दौर जारी है।उल्लेखनीय है कि बिहार में शराब का सेवन तथा बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध है।वहीं जहरीली शराब की बिक्री को लेकर मृत्यु दंड तक का प्रावधान है।


