December 5, 2025

PATNA : मग्न में ट्रक चला रहा था चालक, पीछे लगी थी आग, लोड था पेपर और बुक, बची जान

पटना। पटना के एनएच-30 पर गुरुवार दोपहर उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब आग लगने के बाद भी एक ट्रक तेज रफ्तार में पटना की ओर चला आ रहा था। ट्रक के ड्राइवर और खलासी इस बात से पूरी तरह से अनजान थे कि उनकी गाड़ी में आग लगी है। पटना-बख्तियारपुर फोरलेन पर मौजूद लोगों की नजर इस ट्रक के पर पड़ी। उसके बाद लोगों ने शोर मचाना शुरू कर दिया। जब लोगों के शोर की गूंज ट्रक ड्राइवर के कानों तक पहुंची तो उसने अपनी गाड़ी रोकी। उस वक्त वो दीदारगंज थाना क्षेत्र के कसारा गांव के पास पहुंच चुका था। तेज हवा की वजह से आग की लपटें भी ट्रक के पीछे से आगे की ओर तेजी से बढ़ने लगी थी। यह देख ड्राइवर और खलासी के होश उड़ गए। दोनों सही सलामत ट्रक से उतरे। मामले की जानकारी तुरंत दीदारगंज थाना और फायर ब्रिगेड की टीम को दी गई। सूचना देने के कुछ देर के बाद ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की एक यूनिट मौके पर पहुंची और करीब 20 मिनट की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।
दीदारगंज थानेदार के अनुसार, ट्रक पर पेपर और बुक लोड था। वो फतुहा के तरफ से पटना आ रहा था। जांच के दौरान यह बात सामने आई कि नारायणा गांव के पास किसी ने खेत में पुआल जला रखा था। तेज हवा की वजह से उसकी चिंगारी ट्रक के ऊपर आ गिरी। इसके वजह से पेपर और बुक में आग लगी, जो धीरे-धीरे फैल गई। इससे लाखों रुपए की संपत्ति का नुकसान हो गया।

You may have missed