खबरें फतुहा की : राजद व माले कार्यकर्ताओं ने मनाया धिक्कार दिवस, बहु से दुष्कर्म का प्रयास
राजद व माले कार्यकर्ताओं ने मनाया धिक्कार दिवस
फतुहा। बुधवार को राजद व भाकपा माले के कार्यकर्ताओं ने विधानसभा में विपक्ष के विधायकों की पिटाई तथा डाकबंगला चौराहा पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में प्रदर्शन किया तथा धिक्कार दिवस मनाया। प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने राज्य सरकार के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की। पुलिस विधेयक को वापस लेने की मांग की। यह जुलूस महारानी चौक से चौराहा होते हुए स्टेशन रोड तक गयी और वापस महारानी चौक लौट गयी। इस मौके पर राजद कार्यकर्ताओं में शिवपूजन प्रशांत, विनोद यादव, मोहम्मद फुटुश, भोला सिंह तथा भाकपा माले के कार्यकर्ताओ में शैलेंद्र यादव, मुन्ना पंडित, दीना साव, उमेश यादव समेत कई लोग मौजूद थे।

ससुर ने किया बहु से दुष्कर्म का प्रयास
फतुहा। पटना के फतुहा थाना क्षेत्र के एक गांव में ससुर द्वारा बहु के साथ एक शर्मसार कर देने वाला मामला प्रकाश में आया है। इस संदर्भ मे पीड़ित महिला के द्वारा थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी है। बताया जाता है कि महिला का पति दिल्ली में काम करता है। उसकी सास भी कुछ दिनों से मायके गयी हुई थी। इसी का फायदा उठाते हुए उसका ससुर मंगलवार की रात्रि उसके कमरे में घुस गया तथा दुष्कर्म का प्रयास करने लगा। जब महिला ने विरोध जताया तो वह उसके कमरे से भाग गया। पुलिस शिकायत के आलोक में मामले की गंभीरता से छानबीन करने में जुटी है।

