December 5, 2025

महेश्वर हजारी को विधानसभा के उपाध्यक्ष निर्वाचित होने पर सीएम नीतीश को बधाई

पटना। राज्य के पूर्व मंत्री और समस्तीपुर के कल्याणपुर (सु.) विधानसभा क्षेत्र से जदयू विधायक महेश्वर हजारी को विधानसभा के उपाध्यक्ष पद पर निर्वाचित होने पर जदयू नेता केशव सिंह, दीनानाथ क्रांति, विष्णु पासवान, आशीष कुशवाहा, पारसनाथ गुप्ता, विजय चौधरी, रामनाथ रमन, शत्रुध्न पासवान, परमानंद ठाकुर आदि ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह एवं प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा को बधाई देते हुए इन नेताओं ने संयुक्त रूप से कहा कि श्री हजारी को संवैधानिक पद पर निर्वाचित कर समूचे बिहार के दलितों में व्यापक संदेश देकर दलितोत्थान की कड़ी को आगे बढ़ाने का काम किया है।

You may have missed