पटना में तेज रफ्तार का कहर : आफिस जा रहे युवक को बाईपास पर ट्रक ने रौंदा, आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम
पटना। पटना में तेज रफ्तार का कहर लगातार जारी है। रफ्तार पर ब्रेक लगाने में पुलिस प्रशासन नाकाम नजर आ रही है। सोमवार बाईपास पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने युवक को कुचल डाला। जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। आक्रोशित लोगों ने घटना के विरोध में एनएच-30 पर उतर सड़क जाम कर दिया और पुलिस-प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। मौके पर पहुंचे पटना सदर के बीडीओ ने मृतक के परिवार को सरकारी मदद उपलब्ध कराया। तब जाकर 2 घंटे बाद जाम खत्म हुआ। मृतक की पहचान नालंदा जिला के हरनौत गांव निवासी जयराम प्रसाद के पुत्र विनय कुमार के रूप में की गई है।


घरवालों ने बताया कि विनय कुमार हरनौत गांव के रहने वाले थे, लेकिन प्राइवेट कंपनी में काम करने के कारण वह शाहपुर में रहने लगे थे। वहीं जमीन लेकर उन्होंने नया मकान भी बनाया था। उनके पिता जयराम प्रसाद हरनौत में खेती-बाड़ी करते हैं। सोमवार सुबह विनय नाश्ता करके बाईपास के समीप स्थित अपने आॅफिस के लिए बाइक से निकले थे। कुछ देर बाद ही घटनास्थल से लोगों ने हादसे में मौत की सूचना दी। घटना की खबर मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और दहाड़ मारकर रोने लगे। मृतक की पत्नी को रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक का एक 6 साल का बेटा और 7 साल की बेटी भी है। बताया जाता है कि विनय अपनी बाइक से हवा में उछाल खाते हुए जमीन पर गिरे और उन्होंने दम तोड़ दिया। स्थानीय लोग दौड़कर मदद को पहुंचे, लेकिन तब तक विनय की सांसें थम चुकी थी।
वहीं घटना से गुस्साए लोग सड़क पर उतर आए और पुलिस-प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करने लगे। लोगों का कहना है कि ना तो ट्रैफिक पुलिस ऐसे मामलों में कुछ करती है और ना ही कहीं तैनात ही रहती है। लगभग 1 घंटे बीत जाने के बाद रामकृष्णा नगर थाना सहित आसपास के थाना के पुलिस और पदाधिकारी मामले को शांत कराने पहुंचे लेकिन लोग नहीं माने। पटना सदर के बीडीओ के मौके पर पहुंचने के बाद जाम को खत्म करवाया जा सका।

