January 26, 2026

PATNA : फुलवारी-एम्स रोड पर स्कूटी सवार महिला को ट्रक ने कुचला, लोगों ने सड़क जाम कर किया बवाल

फुलवारी शरीफ। फुलवारी-पटना एम्स रोड पर बाल्मी गेट के पास एक स्कूटी सवार महिला को ट्रक ने कुचल दिया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। हादसे के बाद लोग उग्र हो गए और सड़क को जाम कर दिया और गुस्से में वाहनों में तोड़फोड़ भी की। जिससे फुलवारी एम्स रोड पर गाड़ियों की लंबी लाइन करीब 2 घंटे तक लगी रही।
बताया जाता है कि मृत युवती का नाम प्रतिभा कुमारी है। 21 साल की प्रतिभा इंटर की छात्रा थी। वह भुसौला दानापुर की रहनेवाली थी। 4-5 साल पहले उसने लव मैरिज की थी। उसका तीन साल का बेटा है, जिसका नाम अनमोल राज है। पति के साथ महिला का विवाद चल रहा था। इस वजह से पति ने उसे छोड़ दिया था और वह अपने मायके भुसौला दानापुर में रहती थी। उसके परिजन मजदूरी का काम करते हैं।


प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक सद्दाम स्कूटी चला रहा था। उसे हल्की चोट आई है, लेकिन लड़की के सड़क पर गिरने पर ट्रक ने कुचल दिया। जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई। घटना की सूचना मिलते ही मृतका के बेटे अनमोल राज को लेकर परिजन घटनास्थल पर पहुंचे। जबकि पति के बारे में कोई जानकारी नहीं है। घटनास्थल पर मौजूद लोगों के मुताबिक मृतका पटना से कोर्ट का एग्जाम देकर भुसौला लौट रही थी। वह 4 बहनों में पढ़ने-लिखने में सबसे तेज थी।
हादसा के खबर मिलने के बाद सीओ और बीडीओ मौके पर पहुंचे। परिजनों को 20 हजार की राशि दाह संस्कार के लिए दी गई। बीडीओ मोहम्मद जफरूद्दीन ने बताया कि सीनियर अफसरों से बातचीत करने के बाद 4 लाख की मुआवजा राशि के बारे में निर्णय लिया जाएगा। मृतका के पिता राम मनोहर ने बेटी प्रतिभा की मौत को लेकर एफआइआर दर्ज नहीं कराई है।
हादसे के वक्त लड़की के साथ स्कूटी पर सद्दाम नाम का युवक भी बैठा हुआ था। परिजनों का कहना है कि उसने ही प्रतिभा को मरवाया है। हालांकि कई बार मृतका के पति पर भी हत्या करवाने का आरोप लगा रहे हैं। पुलिस ने सद्दाम को गिरफ्तार कर लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है। 26 साल का सद्दाम भुसौला का ही रहनेवाला है।

You may have missed