रंग दे डिस्को होली : काजल राघवानी संग पटनावासियों ने की जमकर मस्ती
पटना। सोलबीट एंटरटेनमेंट के बैनर तले रविवार को पटना के सगुना मोड़ स्थित एक्वा वाटर पार्क में रंग दे डिस्को होली कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जैसे ही भोजपुरी की मशहूर अभिनेत्री काजल राघवानी ने स्टेज पर कदम रखा, वैसे ही पूरा वातावरण तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। काजल राघवानी ने भी पटनावासियों का अभिनंदन किया और अपनी धमाकेदार डांस प्रस्तुति देनी शुरू की। उसके बाद होली के गीतों पर प्रस्तुति देख दर्शक भी होली के रंग में रंग गए।


वहीं बिहार के गायक शिवम सिंह और पंकज देवेन ठाकुर ने भी होली के गानों को गाकर लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। कार्यक्रम में बीच-बीच में डांस ग्रुप ने भी होली के गीतों पर अपनी शानदार प्रस्तुती देकर लोगों को अपनी ओर आकर्षित किया। कार्यक्रम में नृत्य-संगीत का जलवा दिन भर छाया रहा। जबकि बिहार के चर्चित एंकर अमर राज सक्सेना और शैली मिश्रा अपने बेहतरीन प्रदर्शन से दर्शकों को झूमाने में कामयाब रहे। इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक व सोलबीट एंटरटेनमेंट की निदेशक सुलक्ष्मी रंजना ने कहा कि कार्यक्रम का आयोजन पटनावासियों के होली को यादगार बनाने के लिए किया गया है।

