December 5, 2025

पटना पुलिस आप पर ‘तीसरी आंख’ से रखेगी नजर, मोकामा में 16 जगहों पर सीसीटीवी कैमरे इंस्टाल

बाढ़। अब पटना पुलिस आप पर ‘तीसरी आंख’ से नजर रखेगी। बाढ़ अनुमंडल अंतर्गत मोकामा नगर परिषद के सौजन्य से शहर के बाजार व अन्य प्रमुख स्थानों में कुल 16 सीसीटीवी कैमरे इंस्टाल किए गए हैं। जिससे शहर की गतिविधियों पर पुलिस को नजर रखने में आसानी होगी। पटना के ग्रामीण एसपी कांतेश मिश्रा ने रविवार को ‘तीसरी आंख’ का शुभारंभ पर्दा हटाकर कर किया। इस मौके पर ग्रामीण एसपी ने बताया कि शहर के विभिन्न स्थानों पर अभी फिलहाल 16 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। कुल 40 सीसी कैमरे लगाने की तैयारी है। यह कैमरे मोकामा नगर परिषद के सहयोग से लगाए गए हैं। उन्होंने बताया कि सीसीटीवी कैमरे लग जाने से शहर की गतिविधियों पर पुलिस की निगाहें रहेगी। इससे अपराध नियंत्रण, ट्रैफिक नियंत्रण में पुलिस को काफी मदद मिलेगी।


बता दें उक्त सीसीटीवी कैमरे शहर के प्रमुख चिन्हित स्थानों जेपी चौक, थाना चौक, तेराहा बाजार में समेत प्रमुख स्थानों पर लगाए गए हैं और नगर परिषद में शहर के 34 और स्थानों पर सीसीटीवी कैमरा लगाने की तैयारी चल रही है।
इस मौके पर नप कार्यपालक पदाधिकारी मनोज कुमार, बाढ़ एएसपी अमरीश राहुल, थाना प्रभारी राजनंदन शर्मा उपस्थित थे।

You may have missed