चौंकाने वाला खुलासा : ड्राइ स्टेट बिहार में अभी भी पियक्कड़ों की संख्या करीब 10 लाख, नशीली दवाओं का दुरुपयोग रोकना वक्त की मांग
पटना। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार को ड्राइ स्टेट घोषित कर चुके हैं। बिहार में शराबबंदी के 5वें साल कुछ दिनों में होने वाले हैं। बावजूद इसके अभी भी बिहार में पियक्कड़ों की संख्या करीब 10 लाख है। खास बात यह है कि इनमें 55 हजार महिलाएं भी शामिल हैं। सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय द्वारा किए गए राष्ट्रीय सर्वेक्षण में यह बड़ा तथ्य सामने आया है। नई दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के नेशनल ड्रग डिपेंडेंस ट्रीटमेंट सेंटर की ओर से तैयार इस सर्वे की माने तो बिहार में अभी भी करीब 1.1 मिलियन लोग भांग का नशा करते हैं। यहीं नहीं नशे के लिए इनहेलेंट्स का उपयोग करने वाले भी 1.3 लाख लोग हैं।
3.1 करोड़ भांग तो 2.26 करोड़ लोग अफीम के लती
समाज कल्याण विभाग सामाजिक सुरक्षा निदेशक दयानिधन पांडे ने बताया कि साल 2019 में जारी देश में नशीली दवाओं के दुरुपयोग पर रिपोर्ट के अनुसार देश में करीब 16 करोड़ लोग शराब पीते हैं। जबकि, 3.1 करोड़ लोग भांग के आदी तो 2.26 करोड़ लोग अफीम के लती हैं। उन्होंने कहा कि बिहार में भी शराब और अन्य नशीली दवाओं के लती लोगों का आंकड़ा बहुत अधिक है।
मंत्री बोले, नशीली दवाओं का दुरुपयोग रोकना वक्त की मांग
इधर, बिहार सरकार के समाज कल्याण मंत्री मदन साहनी ने कहा है कि बिहार में नशा मुक्त भारत अभियान शुरू किया गया है। मदन साहनी ने माना कि देश में नशीली दवाओं के दुरुपयोग का खतरा बढ़ रहा है और बिहार इसका अपवाद नहीं है। समस्या को देखते हुए समाज कल्याण मंत्रालय ने ड्रग डिमांड रिडक्शन की राष्ट्रीय कार्य योजना तैयार की है। साथ ही राज्य में नशा मुक्त भारत अभियान आरंभ किया गया है। अब नशीली दवाओं का दुरुपयोग रोकना वक्त की मांग है। नशे की आदत के कारण मानव तस्करी और चोरी आदि के अपराध बढ़े हैं। उन्होंने कहा कि समस्या के निदान को लेकर नीतीश सरकार गंभीर है।
सायकिल गर्ल ज्योति बनीं नशा मुक्त भारत अभियान की एंबेसडर
मंत्री ने बताया कि नशीले पदार्थों का सेवन रोकने और लोगों में जागरूकता पैदा करने के लिए दरभंगा की सायकिल गर्ल ज्योति कुमारी को अभियान का एंबेसडर बनाया गया है। बता दें लॉकडाउन के दौरान पिता को साइकिल से ही गुरुग्राम से दरभंगा पहुंचाने वाली ज्योति को नीतीश सरकार ने नशा मुक्त भारत अभियान का एंबेसडर बनाया है। वे सरकार नशीली दवाओं के दुष्प्रभावों को लेकर लोगों को जागरूक करेगी। साथ ही नशे के आदी लोगों की पहचान कर उनकी काउंसेलिंग पर भी ध्यान देगी।


