खबरें फतुहा की : दिव्यांगजनों के लिए विशेष शिविर आयोजित, पैसा व साइकिल छीना, जब्त शराब भेजा
दिव्यांगजनों के लिए विशेष शिविर आयोजित

फतुहा। शनिवार को प्रखंड के सभागार भवन में दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग व सहायक उपकरण उपलब्ध कराने हेतु एक विशेष शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर इंडियन आयल कार्पोरेशन लिमिटेड के बरौनी-कानपुर पाइपलाइन के सौजन्य से लगाया गया। शिविर में जरुरतमंद 74 दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग व सहायक उपकरण उपलब्ध कराने हेतु पंजीकृत किया गया। शिविर आयोजकों द्वारा जल्द ही पंजीकृत दिव्यांगजनों को सुविधा प्रदान करने का आश्वासन दिया। इस मौके पर शिशुपाल यादव, राहुल कुमार सिंह भी मौजूद थे।
असमाजिक तत्वों ने पैसा व साइकिल छीना
फतुहा। शनिवार को सुबह पिताम्बरपुर गांव के पास धनिया का पत्ता मंडी में बेचने जा रहे किशोर से उसके साइकिल व धनिया के पत्ते समेत पास से एक हजार रुपये गांव के ही असमाजिक तत्व के लोगों ने छीन लिया। इस संदर्भ में किशोर के पिता वृजलाला राय ने दो लोगों के विरुद्ध नामजद शिकायत दर्ज करायी है। किशोर के पिता की माने तो उसका लड़का साइकिल पर धनिया का पत्ता लेकर मंडी में जा रहा था, तभी गांव के पास ही लोगों ने पैसे, पत्ते व साइकिल छीन लिया तथा वहां से भगा दिया। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
छह सौ लीटर देशी जब्त शराब भेजा
फतुहा। शनिवार को न्यायालय के आदेश पर दंडाधिकारी के उपस्थिति में विनष्टीकरण के लिए छह सौ लीटर देशी शराब पटना के मद्य निषेध विभाग को भेजा गया है। यह शराब फतुहा थाना के अलग अलग कांडों के तहत जब्त किए गए थे। पुलिस के मुताबिक मद्य निषेध विभाग के कार्यालय परिसर में शराब का विनष्टीकरण किया जाना है।

