December 5, 2025

PATNA : NH-83 रेलवे लाईन के पश्चिम सड़क निर्माण अंडरपासिंग रोड और फुट ओवरब्रिज बनाने की मांग को लेकर शांति मार्च एवं प्रदर्शन

फुलवारी शरीफ। शनिवार को पटना के परसा बाजार थाना अंतर्गत कुरथौल में ग्राम बचाओ संघर्ष मोर्चा के तत्वावधान में एनएच 83 रेलवे लाईन के पश्चिम सड़क निर्माण अंडरपासिंग रोड और फुट ओवरब्रिज बनाने की मांग को लेकर स्थानीय ग्रामीणों ने शांति मार्च निकाल कर जोरदार प्रदर्शन किया। कुरथौल बाजार से एतवारपुर तक शांति मार्च का आयोजन मोर्चा के अध्यक्ष शिवजी यादव एवं महामंत्री दिलीप पटेल के नेतृत्व में किया गया। शांति मार्च में कुरथौल, गायत्री नगर, परशुराम चक, नत्थुपुर, परसा, रहिमपुर सहित आसपास के कई ग्रामों के आम जनता ने शिरकत किया।
शांति मार्च के पश्चात आम सभा को संबोधित करते हुए मोर्चा के नेताओं ने कहा कि एनएच-83 रेलवे लाईन के पश्चिम कुरथौल, गायत्री नगर, नत्थुपुर, परसा , रहिमपुर, खपरैल चक, सिरापर इत्यादि गांव सदियों से अवस्थित है। पथ निर्माण विभाग द्वारा एनएच 83 का चौड़ीकरण किया जा रहा है, जिससे रेलवे लाईन के पश्चिम अवस्थित उपर्युक्त ग्रामों के निवासियों का एनएच-83 से संपर्क खत्म हो जायेगा और आवागमन पूरी तरह से बाधित हो जायेगा। सभी लोगों का घर बाजार एनएच 83 पर ही है। नेताओं ने कहा कि एनएच 83 का चौड़ीकरण एवं विस्तार जनहित में है, सड़क का चौड़ीकरण होना अत्यावश्यक है, इससे हमलोगों का कोई विरोध नहीं है। नेताओं ने कहा बिहार सरकार एवं केन्द्रीय रेल मंत्रालय को पटना-गया रेलवे लाईन के पश्चिम अवस्थित ग्रामों के लिए वैकल्पिक व्यवस्था कर देना चाहिए। गौरतलब हो कि पहले से भी कई रेलवे अंडरपास है, जो भरा हुआ है।
शांति मार्च में मुकेश, विक्की कुमार, राकेश कुमार, संजय कुमार, संगम, सुरज कुमार, प्रेमशंकर सिंह, हरेन्द्र पटेल, दीपक सिंह, शेखर कुमार, सुधीर कुमार, गब्बर यादव, सत्या राय, सुभाष यादव, सुजीत कुमार सहित दर्जनों की संख्या में ग्रामीण जनता शामिल रही।
ये है मांग
एनएच 83 रेलवे लाईन के पश्चिम रहिमपुर से सिपारा तक सड़क निर्माण करायी जाय, कुरथौल वनस्थली ज्ञानपीठ स्कुल के सामने पश्चिम की ओर अंडरपासिंग रोड, कुरथौल गांव सहित अन्य गांवों के सामने भी अंडरपासिंग रोड दिया जाय, दरियापुर पश्चिम गायत्री नगर में फुटओवर ब्रिज का निर्माण कराया जाना शामिल है।

You may have missed