August 19, 2025

नौबतपुर में भूमि विवाद को लेकर गोलीबारी,दो घायल

नौबतपुर . नौबतपुर थाना क्षेत्र के नरेंद्ररामपुर गाँव में बुधवार की सुबह दो पक्षों में जमकर गोलीबारी हुई । 10 कट्ठे जमीन के विवाद में हुई गोलीबारी में दादी और पोता गंभीर रूप से घायल हो गए है। एक को हाँथ में तो एक को पैर में गोली लगी है। घायल रीता देवी और रोहित कुमार को नौबतपुर रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया बाद में दोनों को प्राथमिक उपचार ये बाद पीएमसीएच रेफर कर दिया गया ।
           घटना के संबंध के बारे में बताया जाता है कि नरेंद्ररामपुर गांव के दिनेश पटेल और लक्ष्मन पटेल में काफी समय से 10 कट्ठे जमीन को लेकर विवाद चल रहा था ,बुधवार को विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों तरफ से मारपीट होने के बाद गोलीबारी शुरू हो गई। ताबड़तोड़ हुई गोलीबारी में एक पक्ष के रीता देवी और उनका पोता रोहित को गोली लग गई। परिजनों ने दोनों को तत्काल अस्पताल में भर्ती करवाया। इधर घटना की सूचना पर पहुंची नौबतपुर पुलिस ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि मामले में फिलहाल किसी की गिरफ्तारी नही हो सकी है । पुलिस के मुताबिक दोनों पक्षों के लोग अपने अपने घरों में ताला लगाकर फरार है। फिलहाल पुलिस नरेंद्ररामपुर गांव में कैम्प कर रही हैं। स्थिति नियंत्रण में और जल्द गिरफ्तारी के लिए हमारी भी जारी है लेकिन अभी तक किसी  की   गिरफ्तारी नही हो सकी है।

You may have missed