पटना में तेज रफ्तार का कहर : फुलवारीशरीफ में अज्ञात वाहन ने एक अधेड़ को कुचला, मौत
फुलवारी शरीफ। पटना में तेज रफ्तार का कहर जारी है। बेलगाम रफ्तार के कारण आए दिन कोई न कोई वाहनों की चपेट में आकर मौत के आगोश में समा जा रहा है। वहीं पुलिस रफ्तार पर ब्रेक लगाने में असफल रही है। जहां बीते शुक्रवार को कंकड़बाग में नगर निगम की कूड़ा वाहन ने एक तीन साल के मासूम बच्चे को रौंद डाला, वहीं दूसरी ओर शनिवार की सुबह फुलवारी शरीफ के महावीर कैंसर संस्थान के पास अज्ञात वाहन ने एक अधेड़ को कुचल डाला। जिससे अधेड़ की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद आसपास के लोगों की भीड़ लग गई, जिससे आधे घंटे तक सड़क पर आवागमन बाधित रहा। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पुलिस के अनुसार तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आने से मौत हुई है। मृतक के जेब से 130 रूपये बरामद हुआ। शव की पहचान के लिए आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है। फिलहाल शव को पहचान होने तक थाने में रखा गया है। सड़क पर आवागमन सामान्य हो गई है। पुलिस के अनुसार किसी भी प्रकार का पहचान पत्र या कोई भी ऐसा सामान नहीं मिला है, जिससे उसकी पहचान हो सके। पुलिस ने बताया कि महावीर कैंसर संस्थान और आसपास के दुकानों में सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया लेकिन किसी भी कैमरे में घटना कैद नहीं हुई। स्थानीय लोगों का कहना है कि मामला संदिग्ध प्रतीत होता है। पुलिस इस मामले की गंभीरता से जांच करे।


