पटना में चेन स्नेचरों का आतंक : अब वृद्ध महिला के गले से खींचा सोने की चेन, इसी जगह पर 6 फरवरी को हुई थी घटना
chain snecing cctv
पटना। अगर आप सोने के जेवर या चेन आदि पहनकर घर से बाहर निकल रहे थे तो आपको खुद की हिफाजत करनी होगी। क्योंकि राजधानी में इन दिनों चेन स्नेचर पूरी तरह से सक्रिय हैं और आए दिन स्नैचिंग की घटनाओं को अंजाम देकर पटना पुलिस के समक्ष चुनौती पेश कर रहे हैं। बावजूद इसके पटना पुलिस स्नैचरों से निपटने में विफल साबित हो रही है। ये स्नैचर शहर में घूम-घूम कर पैदल और बाइक से जा रहे लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं। गुरुवार की दोपहर कुछ ऐसी घटना श्रीकृष्णापुरी थाना क्षेत्र के मेडिकाना मेडिकल स्टोर और कोटक महिंद्रा बैंक के बीच हुई है, जब एक वृद्ध महिला अपने भतीजे के साथ बाइक से जा रही थी तो बाइक सवार दो लुटेरों ने चंद सेकंड के अंदर चलती गाड़ी में उनके गले से सोने की चेन को झपट्टा मारकर खींच लिया। इसके बाद वे तेजी से फरार हो गए। लूटी गई सोने की चेन की कीमत करीब 75 हजार रुपए बतायी जाती है। बता दें बीते 6 फरवरी को इसी जगह से बाइक सवार अपराधियों ने एक शख्स के गले से पौने 8 लाख की सोने की चेन झपट ली थी।
मिली जानकारी के अनुसार, जिस महिला के गले से सोने की चेन स्नेचिंग हुई, उनका नाम सुधा नाथ है। 80 साल की यह महिला पटना के ही कंकड़बाग में आटो स्टैंड के पास रहती हैं। वे एसके पुरी इलाके में उनके रिश्तेदार रहते हैं। वहीं रुद्राभिषेक का आयोजन था, जिसमें शामिल होने के लिए सुधा नाथ अपने भतीजे ब्रजेश कुमार के साथ बाइक से जा रही थी। लेकिन, वहां पहुंचने से ठीक पहले चेन स्नेचिंग हो गई। जैसे ही महिला को इसका एहसास हुआ, उन्होंने भतीजे को जानकारी दी। इसके बाद भतीजे ने बाइक से अपराधियों का पीछा भी किया लेकिन कुछ दूर आगे बढ़ते ही वे यू-टर्न लेकर वापस बोरिंग रोड के रास्ते फरार हो गए। घटना की जानकारी एसके पुरी के थानेदार एसके सिंह को दी गई तब जाकर पुलिस घटना स्थल पर पहुंची। मोहिनी मोड़ के पास स्थित मेडिकल स्टोर के सीसीटीवी के फुटेज को खंगाला गया, जिसमें दोपहर 12:16 मिनट पर एक पल्सर बाइक पर बैठे दो अपराधी दिखे। बाइक चलाने वाले ने हेलमेट पहन रखा था जबकि पीछे बैठे अपराधी का चेहरा साफ तौर पर दिखा। उसने न तो हेलमेट पहन रखा था और न ही चेहरे पर मास्क था। फुटेज के आधार पर पुलिस अपराधियों की पहचान में जुटी है।


