December 5, 2025

PATNA : विधानमंडल परिसर में ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों के खाने में मिला कीड़ा, सफाई और स्वच्छता पर सवाल

पटना। बिहार विधानसभा का सत्र का आज 11वां दिन था। विधानसभा में सुरक्षा के दृष्टिकोण से 500 पुरूष-महिला पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगी है। लेकिन शुक्रवार को विधानसभा परिसर में ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों ने उस समय अपना खाना फेंक दिया, जब एक-दो पुलिसकर्मियों के खाने में कीड़ा पाया गया। जिस पुलिसकर्मी के खाने में कीड़ा मिला, उसने अपना खाना साथी पुलिसकर्मियों को दिखाया। फिर क्या था, एक-एक कर कई पुलिसकर्मियों ने अपने खाने का पैकेट विधानसभा परिसर के कोने में एक पेड़ के नीचे फेंक दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, पुलिसकर्मियों के लंच का पैकेट पुलिस लाइन से आता है। खाना एक प्राइवेट एजेंसी बनवाती है। खाने को पैक करने का काम भी उन्हीं के जिम्मे रहता है। पैकेट में चावल-दाल, पूड़ी, सब्जी और रायता होता है। लंच के समय जैसे ही पुलिसकर्मी पैकेट खोलकर खाना खा रहे थे। कुछ ने आधा खा लिया था और कुछ ने खाना शुरू ही किया था। तभी एक-दो जवानों ने अपने खाने की पैकेट में कीड़ा होने की बात कही। जब दूसरे जवानों ने उनके पैकेट में कीड़ा देखा तो सबने अपने-अपने पैकेट फेंकने शुरू कर दिए। जो आधा खा चुके थे, उन्होंने भी अपने पैकेट फेंक दिए। इस तरह देखते ही देखते पेड़ के नीचे खाने के पैकेट का अंबार लग गया।

You may have missed