January 26, 2026

अब पटना में ई-रिक्शा की सवारी भी महंगी, जानें अब कितना देना होगा किराया

पटना। पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के साथ खाद्य सामग्रियों की कीमतें ऊफान पर है, वहीं लोगों को आॅटो-ई रिक्शा की सवारी करना भी महंगा हो गया है। आॅटो के बाद अब ई-रिक्शा की सवारी करने पर भी पहले से ज्यादा पैसे चुकाने होंगे। लोगों पर पड़ रही महंगाई की मार से हर कोई त्राहिमाम कर रहा है। राजधानी पटना में अब ई-रिक्शा चालकों ने भी किराये में बढ़ोतरी कर दी है। न्यूनतम किराया सात रुपये घोषित किया गया। जबकि हर स्टॉपेज पर दो से तीन रुपये किराया बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। इस तरह से अब ई-रिक्शा की सवारी करने पर कम से कम सात रुपये तो देना ही पड़ेगा। पाटलिपुत्र मैदान में ई-रिक्शा चालकों की बैठक हुई। बैठक में 100 से अधिक ई-रिक्शा चालकों ने एक साथ भाग लिया। बैठक में गांधी मैदान से दीघा और बोरिंग कैनाल रोड होते हुए बोरिंग रोड में चलने वाले ई-रिक्शा के किराये में वृद्धि की घोषणा की गई है।
देखें रूट वाईज किराया : गांधी मैदान से बोरिंग होते हुए
बोरिंग रोड चौराहा 15 रुपये
पानी टंकी 20 रुपये
पाटलिपुत्र गोलंबर 25 रुपये
साईं मंदिर 27 रुपये
पीएंडएम मॉल 30 रुपये
गांधी मैदान से दानापुर रूट
पुलिस लाइन : 7 रुपये
काली मंदिर व बुद्धा कॉलोनी : आठ रुपये
राजापुर पुल 10 रुपये
गोसाईंटोला 12 रुपये
कुर्जी 15 रुपये
दीघा 20 रुपये
कुर्जी होते पीएंडएम मॉल : 20 रुपये
बोरिंग रोड चौराहा से पाटलिपुत्र गोलंबर : 12 रुपये
बोरिंग रोड चौराहा से पॉलटेकनिक और कुजीर् : 15 रुपये
हड़ताली मोड़ से राजापुर पुल: 12 रुपये
हड़ताली मोड़ से कुर्जी और पॉलिटेक्निक : 22 रुपये
राजापुर पुल से कुर्जी : आठ रुपये

You may have missed