फतुहा : चोरी की नियत से घर में घुसने की कोशिश में युवक छत से गिरा, मौके पर मौत
फतुहा। बुधवार की देर रात्रि चोरी की नियत से घर में घुसने की कोशिश में एक युवक छत से नीचे जमीन पर गिर पड़ा। गिरते ही युवक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। यह मामला पटना के फतुहा थाना क्षेत्र के गोविंदपुर बाइपास से सटे एक गली की है। सुबह होते ही गली में पड़े युवक की शव को देख पूरे मुहल्ले में सनसनी फैल गई। घर मालिक के साथ-साथ स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तथा घटना का जायजा लिया। इसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पटना भेज दिया। युवक की अवस्था करीब 25 वर्ष की बतायी जा रही है। फिलहाल मृतक पहचान नहीं हो सकी है। खबर लिखे जाने तक पुलिस के पास मृतक के शव को प्राप्त करने के लिए किसी ने दावेदारी नहीं की है।
घर मालिक अरविंद पासवान की मानें तो करीब चार बजे घर के कुत्ते तेज आवाज में भौंकने लगे। नींद टूटने पर कुत्ते की आवाज की ओर गये तो घरेलू कुत्ते गली की ओर मुंह कर भौंक रहे थे। जब उन्होंने गली में नीचे की ओर देखा तो गली में एक युवक गिरा पड़ा था। वहीं पुलिस ने आशंका जताई है कि युवक बगल के दीवाल के सहारे घर के छत पर चढ़ने की कोशिश कर रहा होगा, तभी कुत्ते की आवाज से वह अनियंत्रित होकर छत से गिर पड़ा होगा। युवक के सिर में काफी चोट थे। आशंका जताई जा रही है कि वह छत से सिर के बल ही गली में गिरा होगा तथा चोट अधिक रहने से उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई होगी। फिलवक्त पुलिस युवक की पहचान कराने में जुटी हुई है।


