पालीगंज : बैठक में किसान आंदोलन का विरोध करने वाले ताकतों को अलग-थलग करने का फैसला
पालीगंज। बुधवार को स्थानीय बाजार स्थित जयप्रकाश आश्रम में किसान मजदूर संयुक्त संघर्ष समिति के अनुमंडल कार्यसमिति की बैठक आयोजित किया गया। बैठक की अध्यक्षता रामानंद तिवारी ने किया। बैठक के दौरान समिति के फैसले का स्वागत करते हुए किसान विरोधी तीनों कानूनों का समर्थन करने व किसान आंदोलन का विरोध करने वाले ताकतों को अलग-थलग करने का फैसला किया गया। वहीं पालीगंज अनुमंडल सह प्रखंड क्षेत्र के अकबरपुर, जरखा, सरसी, सियारामपुर, अंकुरी, चंदोस, खानपुर गांव में किसान संवाद सह किसान पंचायत का आयोजन करने का फैसला लिया गया। मौके पर मुख्य वक्ता सह समिति के संयोजक डॉ. श्यामनंदन शर्मा ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने किसानों से वोट लेकर उनके साथ विश्वासघात किया है, इसका फल उन्हें भुगतना होगा। मोदी सरकार पेट्रोलियम पर 54 रुपये प्रति लीटर टैक्स व गैस के कीमत में भारी वृद्धि कर आम जनता को लूटकर पूंजीपति मित्रों का खजाना भर रही है।
इस दौरान पूर्व मुखिया सह समिति के पालीगंज अनुमंडल महासचिव चंद्रसेन वर्मा, अभय शर्मा, ज्वाला स्वरूप, सुरेंद्र शर्मा, शिवकुमार विद्यार्थी, ज्ञानी यादव, योगेंद्र सिंह, अश्वनी कुमार के अलावे अन्य लोग मौजूद थे।


