December 5, 2025

फतुहा : किसान गोष्ठी का आयोजन, पुआल लदे ट्रैक्टर में लगी आग

जल जीवन हरियाली को लेकर किसान गोष्ठी का आयोजन
फतुहा। मंगलवार को कृषि भवन में जल जीवन हरियाली को लेकर किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस मौके पर आए हुए किसानों के बीच जल जीवन हरियाली की महत्ता पर विस्तार से चर्चा की गई। साथ ही किसानों को बकरी पालन करने व उससे होने वाले लाभ की भी चर्चा की गई। गोष्ठी की अध्यक्षता कर रहे किसान सलाहकार समिति के अध्यक्ष जितेंद्र प्रसाद आर्या ने बताया कि बकरी पालन करने के लिए कृषि भवन में बुधवार से दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया है। इस प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने वाले किसानों को प्रमाण पत्र भी दिए जाएंगे। प्रमाण पत्र पाने वाले किसान बकरी पालन के संदर्भ में सरकारी अनुदान भी प्राप्त कर पाएंगे। इस मौके पर आत्मा अध्यक्ष विनय सिंह व आत्मा के कृषि समन्वयक भी मौजूद थे।

पुआल लदे ट्रैक्टर में लगी आग, घंटों मशक्कत के बाद पाया गया आग पर काबू
फतुहा। बीते सोमवार की रात्रि फतुहा थाना क्षेत्र के नयका रोड स्थित घोरनपुरा गांव के पास पुआल लदे दो ट्रैक्टर में आग लग गयी। देखते ही देखते आग दोनों बेकाबू हो गई। जहां दोनों ट्रैक्टर पर लदे पुआल जलकर राख हो गयी, वहीं एक ट्रैक्टर का इंजन भी आग के चपेट में आकर क्षतिग्रस्त हो गया। तत्काल ग्रामीणों ने थाने को सूचना दी। फायर ब्रिगेड की गाड़ी घटनास्थल पर पहुंची तथा घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। जबकि दूसरे ट्रैक्टर का इंजन आग पर काबू पा लेने के बाद बचाया जा सका। ग्रामीणों की माने तो आग लगने की घटना बीते रात्रि करीब दो बजे रात की है। ग्रामीणों के अनुसार दोनों ट्रैक्टर के लदे पुआल में किसी असमाजिक तत्व के द्वारा लगाया गया है। एक ट्रैक्टर गांव के ही मंटू गोप तथा दूसरा ट्रैक्टर गुड्डू गोप का बताया जा रहा है। लदे पुआल को बिक्री के लिए ले जाया जाना था लेकिन रात हो जाने के कारण दोनों ट्रैक्टर को गांव के पास ही सड़क किनारे खड़ी कर दी गई थी।

You may have missed