December 5, 2025

पटना की सड़कों पर दौड़ी इलेक्ट्रिक बसें, CM नीतीश ने हरी झंडी दिखाकर 82 बसों को किया रवाना

हरियाली योजना और इलेक्ट्रिक बसों के परिचालन से प्रदूषण मुक्त होगा बिहार : नीतीश


पटना/फुलवारी शरीफ। बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए बिहार में अब इलेक्ट्रिक बसों का परिचालन शुरू हो गया है। मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इसका विधिवत शुभारंभ करते हुए हरी झंडी दिखाकर बसों को रवाना किया। उन्होंने बटन दबाकर कुल 82 बसों को रवाना कर दिया। इनमें 12 इलेक्ट्रिक, 15 लग्जरी, 25 डीलक्स एवं 30 सेमी डीलक्स बस शामिल हैं। इन बसों का परिचालन बिहार के 43 विभिन्न मार्गों पर किया जा रहा है। इन बसों के परिचालन शुरू होने से राज्य के सभी 38 जिलों से पटना की कनेक्टिविटी बढ़ जाएगी। बिहार में हरियाली योजना और पर्यावरण संरक्षण अभियान के बाद अब इलेक्ट्रिक बसों का परिचालन से पटना को प्रदूषण मुक्त बनाने का बड़ा अभियान बिहार सरकार ने शुरू कर दिया है। सरकार इसके साथ ही बड़ी संख्या में इलेक्ट्रिक बसों की खरीद करने जा रही है, जिससे अधिक से अधिक मार्ग पर इलेक्ट्रिक बसों का परिचालन सुचारू रूप से सुनिश्चित कराया जा सके। जानकारी के मुताबिक पटना-राजगीर, पटना-मुजफ्फरपुर की सेवा शुरू हो गई है और पटना नगर सेवा के विभिन्न मार्गों पर भी अभी बसों का परिचालन किया जाएगा। सीएम नीतीश समेत अन्य मंत्रियों ने उद्घाटन के बाद इलेक्ट्रिक बस पर भ्रमण भी किया। उद्घाटन के मौके पर उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद, रेणु देवी, मंत्री अशोक चौधरी सहित अन्य मंत्री एवं अधिकारी मौजूद रहे हैं।


सीएम नीतीश ने पत्रकारों से कहा कि अभी 12 इलेक्ट्रिक बस पहुंच चुकी है और 13 बस इस महीने के अंत तक पटना आ जाएगी। इस तरह पटना के मार्गों पर कुल 25 इलेक्ट्रिक बसें सरपट दौड़ती नजर आएगी। सीएम नीतीश ने कहा बिहार में पर्यावरण संरक्षण को लेकर बहुत काम हो रहा है और उसी कड़ी में अब इलेक्ट्रिक से चलने वाली बसों का भी परिचालन सुनिश्चित किया गया है। उन्होंने आगे कहा कि 25 डीलक्स, 30 सेमी डिलक्स समेत कुल 82 बस आने वाली है। सीएम ने कहा कि इन बसों के चलने से ना सिर्फ प्रदूषण कम होगा बल्कि दुर्घटनाओं में भी कमी आएगी। सीएम ने कहा कि वे बीते 2019 से ही इलेक्ट्रिक कार में सफर कर रहे हैं और राज्य में अधिक से अधिक इलेक्ट्रिक वाहनों का परिचालन हो, उसके लिए सरकार काम कर रही है।


सीएम नीतीश कुमार समेत अन्य मंत्रियों ने इस मौके पर बस की सवारी भी की। बस से विधानसभा पहुंचे। उन्होंने इस सफर को सुखदायी बताया। उन्होंने कहा कि यात्रियों को भी इसमें सफर कर काफी सुविधा मिलेगी। बस में अधिकतर सिस्टम आटोमेटिक है। लोगों को इसमें सफर करने में काफी आनंद आयेगा। उन्होंने कहा कि ये बस पर्यावरण संरक्षण में काफी कारगर होगी। इससे लोगों को सहूलियत तो मिलेगी ही, साथ ही दुर्घटनायें भी कम होंगी। परिवहन विभाग ने सभी बसों के ड्राइवर की टेनिंग के लिए पूरे इंतजाम किये हैं। बसों की पड़ताल के लिए भी संस्थान बनाया जायेगा। सरकार दो साल पहले ही इसके लिए कमेटी गठित कर चुकी है। कहा कि नियमों को भी बनाया जा चुका है। बहुत जल्द इसका रिजल्ट देखने को मिलेगा।


पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों को लेकर उन्होंने कहा कि ये बस काफी कारगर होगी। इलेक्ट्रिक वाहनों से खर्च घट जायेगा। वहीं महंगाई को लेकर उन्होंने कहा कि सरकार इसको लेकर लगातार काम कर रही है। केंद्र से भी इसे लेकर कई बार मांग कर चुके हैं, साथ ही पेट्रोल की बढ़ती कीमतों को लेकर उन्होंने कहा कि सरकार प्रयासरत है कि पेट्रोल में 20% तक इथेनॉल को मिश्रित कर सकें। इससे पेट्रोल की कीमत को कंट्रोल करने में काफी सहूलियत होगी।
गौरतलब हो कि बिहार के मुख्यमंत्री बढ़ते ग्लोबल वार्मिंग के खतरे को भांप कर ही पर्यावरण संरक्षण और हरियाली योजना के तहत लगातार पेड़ पौधों को लगाने ही नहीं बल्कि उन्हें सिंचित कर संरक्षित रखने का भी अभियान चला रहे हैं।

You may have missed