December 5, 2025

CM नीतीश ने IGIMS में कोरोना टीकाकरण के तीसरे चरण का किया शुभारंभ

पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को अपने जन्मदिन के मौके पर आईजीआईएमएस में कोरोना टीकाकरण के तीसरे चरण का शुभारंभ किया और खुद भी कोरोना का टीका लगवाया। इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद, उप मुख्यमंत्री श्रीमती रेणु देवी, शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी, ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय, स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव अनुपम कुमार, बिहार राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक मनोज कुमार, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी गोपाल सिंह, आईजीआईएमएस के निदेशक डॉ. आरएन विश्वास सहित वरीय चिकित्सकगण एवं स्वास्थ्यकर्मी मौजूद थे।
कोरोना का टीका लगवाने के पश्चात अपने वीडियो संदेश में कहा कि आज कोरोना वायरस के वैक्सीनेशन का पहला डोज आईजीआईएमएस में हमें लेने का अवसर मिला है, इसकी मुझे बहुत खुशी है। चिकित्सा केन्द्रों पर ठीक ढंग से टीकाकरण का काम किया जा रहा है। मुझे पूरा भरोसा है कि सभी बिहारवासी इसका लाभ उठाएंगे और टीकाकरण करायेंगे। हम सभी लोगों को कोरोना के प्रति सचेत रहना है, मास्क लगाना है, हाथ को ठीक ढंग से धोते रहना है और दो गज की दूरी मेनटेन करने की कोशिश करनी चाहिये। बिहार में कोरोना के मामले घटे हैं फिर भी लोगों को टीकाकरण कराना चाहिए, जिससे लोगों को कोरोना से मुक्ति मिले।
कोरोना का टीका लगाने के पश्चात पत्रकारों से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि जिनलोगों को टीकाकरण कराना है वे जरुर टीका लगवाएंगे। केंद्र सरकार ने इसके लिए गाइडलाइन जारी किया है। हमलोगों ने पहले से ही तय कर दिया है कि बिहार में टीकाकरण फ्री होगा। 50 के करीब जो प्राइवेट हॉस्पीटल चिन्हित किए गए हैं वहां भी मुफ्त टीकाकरण किया जायेगा और इसके लिये राज्य सरकार अपनी तरफ से वहां मुफ्त टीके का प्रबंध करायेगी। हमलोगों ने सरकार बनने के बाद ऐलान किया था कि बिहार में टीकाकरण मुफ्त में करवाएंगे।


मुख्यमंत्री ने अपने जन्मदिन की बधाई स्वीकार करते हुए कहा कि आज ही के दिन हमने टीका लगाया है। हम सभी लोगों से विनम्रतापूर्वक आग्रह करेंगे कि जिन लोगों को टीका लगवाना है वे टीका अवश्य लगवाएं, कोरोना से हमलोगों को छुटकारा पाना है इसके लिए टीकाकरण कराएं।
700 केंद्रों पर टीकाकरण
बिहार में तीसरे चरण के वैक्सीनेशन को लेकर 1600 टीकाकरण केंद्रों पर वैक्सीन देने की तैयारी की गई है। स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक मनोज कुमार ने बताया कि तीसरे चरण के अभियान में धीरे-धीरे टीकाकरण केंद्रों की संख्या बढ़ाई जाएगी। सोमवार को 700 केंद्रों पर टीकाकरण कार्य शुरू हुआ। इसके बाद 15 मार्च तक टीकाकरण केंद्रों की संख्या बढ़ाकर 1000 की जाएगी। 16 से 31 मार्च तक 1200 टीकाकरण केंद्रों का, 01 से 15 अप्रैल तक 1500 केंद्रों का संचालन होगा। वहीं, 16 से 30 अप्रैल तक 1600 केंद्रों पर टीकाकरण कार्य किया जाएगा।

You may have missed