फुलवारीशरीफ : 59 बंदियों के दांत रोगों का आन स्पॉट हुआ इलाज व दी गयी दवाईयां
फुलवारी शरीफ। शुक्रवार को कारा प्रशासन के पहल पर फुलवारी शरीफ शिविर मंडल कारा में दंत जांच एवं शिविर का आयोजन डॉ. बीआर अंबेडकर इंस्टिट्यूट आफ डेंटल साइंस एंड हॉस्पिटल द्वारा किया गया। काराअधीक्षक लालबाबू सिंह ने बताया कि दंत चिकित्सकों एवं अन्य कर्मियों के द्वारा करीब दो सौ बंदियों की दांत रोगों की जांच की गई। जिसमें 59 बंदीयों को दांत के किसी न किसी तरह की परेशानियों से ग्रस्त पाया गया। उन्हें मौके पर ही दंत चिकित्सकों ने इलाज के बाद दवाईयां भी मुहैया कराई। इसके अलावा सभी वार्ड में जाकर कारा कर्मियों ने बंदियों से बातचीत कर उनके दांत में किसी तरह की परेशानियों और तकलीफों के बारे में जानकारियां ली थी। कारा के सीएमओ डॉ. राजा राम सिंह ने बताया कि डॉ. अम्बेडकर इंस्टीट्यूट आफ डेंटल साइंस एंड हॉस्पिटल के डॉ. विशाखा रानी, सीनियर लेक्चर्स (बीडीएस, एमडीएस) डॉ. कन्हैया कुमार (बीडीएस), इंटर्न कुणाल कुमार, आलोक कुमार, अवनीश कुमार, ऋतिक राज, अरमान अली, चांदनी कुमारी, अंकिता कुमारी, अमित कुमार ने शिविर में अपनी सेवाएं दी। इसमें कारा प्रशासन और कारा अस्पताल के अधिकारियों कर्मचारियों ने भी बढ़ चढ़कर सहायता दी। जिसमें शिविर मंडल कारा के संजय कुमार साह, संतोष कुमार, मो. सलमान खान, शत्रुध्न प्रसाद सिंह समेत अन्य शामिल रहे।


