December 5, 2025

पटना से लखनऊ के लिए निकला प्रोजेक्ट मैनेजर यूपी के प्रयागराज से लापता

मोबाइल स्वीच आफ, नहीं चल रहा कोई अता-पता, अनहोनी की आशंका से परिजन परेशान


फुलवारी शरीफ। पटना के फुलवारी शरीफ थाना क्षेत्र के बाल्मीचक में किराए के मकान में रहने वाले जेड टीई मोबाइल कंपनी में प्रोजेक्ट मैनेजर अमरदीप कुमार 4 दिनों से लापता बताए जा रहे हैं। घर से पाटलिपुत्र रेलवे स्टेशन और फिर वहां से लखनऊ जाने वाली ट्रेन में सवार होकर यूपी के प्रयागराज तक पहुंचने के बाद अचानक लापता हो गये। घर वालों ने मोबाइल से संपर्क का प्रयास किया लेकिन लगातार स्विच्ड आफ आने के बाद परेशान परिजनों ने फुलवारी शरीफ थाना में गुमशुदगी का सनहा दर्ज कराया है। इसके बाद आरपीएफ और जीआरपी को खबर दी गयी लेकिन कोई अता-पता नहीं चल पाया है। चार दिन बाद भी कोई सुराग नहीं मिलने पर परिजन किसी अनहोनी की आशंका से सहमे हैं। वहीं पुलिस का कहना है कि मामले की तहकीकात की जा रही है।
परिजनों का कहना है कि पटना के एक्जीबिशन रोड में जेड टीई नामक मोबाइल कंपनी में बतौर प्रोजेक्ट मैनेजर का काम करने वाले अमरदीप कुमार 23 फरवरी की सुबह अपने घर से यह कहकर निकले थे कि वे लखनऊ में इंटरव्यू देने जा रहे हैं। लापता अमरदीप की पत्नी मंजूषा ने बताया कि 23 फरवरी की सुबह 6 बजे उनके पति निकले और पाटलिपुत्र रेलवे स्टेशन पहुंचकर बताया कि मुजफ्फरपुर-अहमदाबाद ट्रेन से वे लखनऊ जा रहे हैं, जहां उन्हें एचएफसीएल कंपनी में इंटरव्यू देने के लिए बुलाया गया है। इसके बाद रास्ते में भी अमरदीप से बात होती रही लेकिन जब उनका मोबाइल लगातार स्विच्ड आफ आने लगा तब परिजन परेशान होकर थाना पहुंच कर सनहा दिया। इसके बाद परिजनों ने अपने स्तर से आरपीएफ, जीआरपी और रेलवे अधिकारियों से संपर्क कर अमरदीप का पता लगाने का प्रयास किया।
परिजनों ने बताया कि अमरदीप ट्रेन से प्रयागराज इलाके में छिबकी रेलवे स्टेशन पर पहुंचे थे, जहां सीसीटीवी फुटेज में स्टेशन से बाहर निकलते हुए देखा गया। इसके बाद अमरदीप कहां और किधर निकल गए, इसका पता नहीं लग पाया है। रेलवे अधिकारियों ने परिजनों को बताया कि रेलवे स्टेशन के बाहर लोकल पुलिस ही आसपास वाले सीसीटीवी फुटेज दिखा सकती है। बहरहाल, चार दिनों से लापता मोबाइल कंपनी में काम करने वाले अमरदीप के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाने से परिजनों का हाल बेहाल है।

You may have missed