December 5, 2025

पटना में छात्र को तो बाढ़ में दुकानदार को अपराधियों ने मारी गोली, छानबीन में जुटी पुलिस

बाढ़ में दुकानदार को गोली मारकर किया घायल

पटना। राजधानी पटना के कंकड़बाग में शुक्रवार तड़के अपराधियों ने एक छात्र की गोली मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया तो वहीं दूसरी ओर पटना जिला अतंर्गत बाढ़ अनुमंडल के एनटीपीसी थाना क्षेत्र में एक दुकानदार को अपराधियों ने दिनदहाड़े गोली मार कर घायल कर दिया। इन घटनाओं के बाद पटना पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े होने लगे हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, कंकड़बाग में रामकृष्ण द्वारिका कॉलेज के पास शुक्रवार तड़के 4 बजे अपराधियों ने एक छात्र को उस वक्त गोली मार दी, जब छात्र कहीं बाहर से अपने घर आ रहा था। बाइक पर सवार रहे 3 अपराधियों ने कॉलेज से 100 मीटर पहले घेर लिया। इसके बाद वे उसका पैसा और मोबाइल छीनने लगे। छात्र ने जब छिनतई का विरोध किया तो अपराधियों ने उसके पेट में गोली मार दी। घायल छात्र रोहतास जिले का रहने है। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंच छानबीन में जुट गई। उसे इलाज के लिए बेली रोड स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इधर, तड़के सुबह गोलीबारी से इलाके में दहशत फैल गई है।
एसपी ईस्ट जितेंद्र कुमार ने बताया कि छात्र के पेट में गोली लगी है, लेकिन अब वह खतरे से बाहर है। पटना सदर के एएसपी के अनुसार अभी अपराधियों की पहचान नहीं हो पाई है। कंकड़बाग पुलिस इस मामले की छानबीन कर रही है। अपराधियों की पहचान और उनकी गिरफ्तारी के लिए वारदात स्थल के आसपास में जगे सीसीटीवी को खंगाला जा रहा है ताकि अपराधियों का कोई ‘क्लू’ हाथ लग सके।
बाढ़ में दुकानदार को गोली मारकर किया घायल

वहीं दूसरी ओर पटना के ही बाढ़ अनुमंडल के एनटीपीसी थाना क्षेत्र स्थित परसांमा गांव में एक दुकानदार को अपराधियों ने दिनदहाड़े गोली मारकर घायल कर दिया है। गोलीबारी की घटना के दौरान गांव में अफरा-तफरी मच गई। घायल दुकानदार को आनन-फानन में सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर चिकित्सा के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। फिलहाल किसी के गिरफ्तारी की सूचना नहीं है।

You may have missed