January 27, 2026

PATNA : संपतचक में चार पंचायतों को नगर परिषद में मिलाने के विरोध में धरना

फुलवारी शरीफ। पटना के संपतचक में चार पंचायतों को नगर परिषद में मिलाने के विरोध में बुधवार को धरना दिया गया। धरना को संबोधित करते हुए नेताओं ने कहा कि चारों पंचायत में 75 से 80 प्रतिशत क्षेत्रफल में खेती की जा रही है। ग्राम पंचायत के विघटन से पैक्स द्वारा किसान अपने उत्पादित उपज का न्यूनतम समर्थन मूल्य पर उत्पाद बेचते हैं। पंचायत के विघटन के साथ ही पैक्स का विघटन हो जायेगा, जिससे किसानों के समक्ष गंभीर समस्या उत्पन्न हो जायेगी। साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में कार्यरत मनरेगा मजदूरों के समक्ष भूखमरी की नौबत आ जायेगी। क्योंकि बैरिया कर्णपुरा में 2983, भेलवाड़ा में 3277, कनौजी कछुआरा 2201 एवं सोना गोपालपुर में 2887 निबंधित जॉब कार्डधारी मजदूर हैं। नेताओं ने कहा कि ग्राम कचहरी के विघटन से ग्रामीण जनता को सुलभ न्याय हेतू न्यायालय की शरण में जाना पड़ेगा, जिससे आर्थिक रूप से विपन्नता गरीबों पर आ जायेगी। क्योंकि ग्राम कचहरी बैरिया कर्णपुरा में विगत 5 वर्षों में लगभग 300 से अधिक मामलों का निपटारा ग्राम कचहरी द्वारा की गई है।
धरना में माले नेता सत्यानंद, किसान जगदेव राय, रामप्रवेश सिंह, सुरेश प्रसाद यादव, सुरेन्द्र प्रसाद सिन्हा, कपिल चन्द्रवंशी, उमेश यादव, अनिल यादव, अभय यादव, अरूण कुमार, अरूण पासवान, डोमन मुखिया, हरदेव राय, संदीप यादव आदि उपस्थित थे।

You may have missed