फतुहा : मूल्य वृद्धि के विरोध में पीएम मोदी का पुतला दहन, नुक्कड़ सभा आयोजित, विशाल कलश यात्रा निकाली गई
माले कार्यकर्ताओं ने मूल्य वृद्धि के विरोध में पीएम मोदी का किया पुतला दहन
फतुहा। मंगलवार को भाकपा माले के कार्यकर्ताओं ने मूल्य वृद्धि के विरोध में विरोध मार्च निकाला तथा चौराहे के पास पीएम मोदी का पुतला दहन किया। इस दरम्यान कार्यकर्ताओं ने केन्द्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। विरोध मार्च प्रखंड कार्यालय से निकलकर महारानी चौक पहुंची। इसके बाद चौराहा पहुंचकर पीएम मोदी का पुतला दहन किया। विरोध मार्च का नेतृत्व कर रहे भाकपा माले के प्रखंड सचिव शैलेंद्र यादव ने बताया कि इन दिनों पेट्रोल, डीजल व रसोई गैस की दाम में मनमानी वृद्धि की जा रही है। दाम में लगातार हो रहे वृद्धि से किसानों से लेकर आम जन काफी परेशान हैं। लेकिन सरकार कार्पोरेट जगत को खुश करने के लिए एक से एक नीति बनवाने में व्यस्त है। उन्होंने बताया कि केन्द्र सरकार को तुरंत इस्तीफा देनी चाहिए तथा केन्द्र में गरीबों व मजदूरों की सरकार बननी चाहिए। इस मौके पर रविन्द्र यादव, राम प्रवेश प्रसाद, मुन्ना पंडित, रविंद्र पासवान, संगीता देवी, भोला दास, सीता राम दास समेत कई कार्यकर्ता मौजूद थे।

बैकिंग कार्यों के प्रति जागरुकता के लिए नुक्कड़ सभा आयोजित

फतुहा। मंगलवार को मोजीपुर गांव में जेठुली स्थित मध्य बिहार ग्रामीण बैंक के सौजन्य से बैंकिंग कार्यों के प्रति लोगों को जागरुक करने के लिए नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया। पटना से आए कलाकारों के द्वारा बैंकिंग योजनाओं के प्रति लोगों को जागरुक किया गया। मौके पर उपस्थित शाखा प्रबंधक अशोक कुमार झा ने बताया कि यह कार्यक्रम बैंक की डिजिटल साक्षरता अभियान व नाबार्ड द्वारा चलाए जा रहे वित्तीय समावेश के तहत आयोजित की गई है। नुक्कड़ नाटक के माध्यम से ग्राहकों को मोबाइल बैंकिंग, अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना समेत कई अन्य योजनाओं के प्रति जागरुक किया गया। मौके पर वित्तीय साक्षरता सलाहकार अंकित कुमार सिंह भी मौजूद थे।
अखंड कीर्तन को लेकर विशाल कलश यात्रा निकाली गई

फतुहा। मंगलवार को डुमरी स्थित देवी मंदिर में 24 घंटे का अखंड कीर्तन को लेकर विशाल कलश यात्रा निकाली गई। सैकड़ो महिला श्रद्धालु कलश लेकर डुमरी गांव से चलकर त्रिवेणी संगम पहुंचे तथा विधि-विधान से कलश में गंगाजल लेकर वापस गांव के देवी मंदिर पहुंचे। कलश यात्रा का नेतृत्व कर रहे पारस नाथ यादव व मृत्युंजय यादव ने बताया कि गांव में सुख समृद्धि व शांति के लिए देवी मंदिर में अखंड कीर्तन का आयोजन किया जा रहा है। साथ ही इस दरम्यान कई धार्मिक अनुष्ठान भी पूरे किए जाएंगे।

